बिजनौर27फरवरी25*बेल्जियम की राजकुमारी दो मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी*
बिजनौर। चांदपुर मार्ग पर बेल्जियम की एग्रिस्टो कंपनी की नई यूनिट बनेगी। इसकी नींव रखने के लिए वहां की राजकुमारी 65 प्रतिनिधियों के साथ दो मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी। उनके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की भी संभावना है। इस दौरे को देखते पुलिस, प्रशासन अलर्ट हो गया। बुधवार को एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी की दूसरी यूनिट लगनी है। इस यूनिट के लिए दो मार्च को भूमि पूजन होना है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेल्जियम के राजा के प्रतिनिधि के रूप में वहां की राजकुमारी 65 सदस्यों के साथ पहुंचेंगी। इनमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत वहां की सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दिन यहां पहुंच सकते हैं।
इस कंपनी ने वर्ष 2022 में जिले में उत्पादन शुरू किया था। यहां के उत्पाद विदेशों को भी निर्यात किए जाते हैं। कंपनी करीब 750 करोड़ की लागत से फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज की यूनिट लगा रही है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बेल्जियम की राजकुमारी और प्रतिनिधि आ रहे हैं।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*