बिजनौर24नवम्बर24*श्याम संकीर्तन में भजनों पर थिरके श्रद्धालु*कृपा पात्र सलोनी दीदी के भजनों पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु*
*भक्ति के रस में सराबोर हुआ नजीबाबाद*
नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम जी का चतुर्थ संकीर्तन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम परिवार द्वारा बिजनौर खाटू श्याम मंदिर से लाई गई ज्योत स्थापित कर किया गया। इस अवसर पर खाटू नरेश का गोलू बाबा द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया एवं संगठन द्वारा दिव्य दरबार सजाया गया व बाहरी कलाकार कृपा पात्र सलोनी दीदी, मनु वर्मा एवं प्रहलाद फकीरा द्वारा बाबा खाटू श्याम जी एवं सभी देवी देवताओं का सुंदर गुणगान किया गया। तीनों कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर बाबा के भजनों पर नृत्य करने लगे और जमकर बाबा के जयकारे लगाए। जिससे स्थानीय वातावरण भक्तिमय हो गया। बाबा को छप्पन भोग लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में माथा ठेका और बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए मशीन द्वारा पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा एवं आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम के समापन पर आरती उपरांत सभी भक्तों को छप्पन भोग के प्रसाद वितरण किया गया। गायक कलाकारों का कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं और श्री श्याम परिवार द्वारा सम्मान किया। श्री श्याम परिवार द्वारा गायको का बाबा श्याम की प्रतिमा भी भेंट की गई। दीपक साउंड सर्विस द्वारा जबरदस्त साउंड सेटअप लगाया गया व आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा का कार्य किया गया। कार्यक्रम में रजत अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, अतुल राजपूत, अनुष्का अग्रवाल, नमन जैन, यश जैन, यश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सौरभ कश्यप, दीपक कुमार, हर्ष कौशिक, दीपांशु वर्मा, वासु जैन, विशाल नामदेव, अनिकेत, मृदुल शर्मा, केशव कश्यप, मनीष चंद्रा आदि रहे।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें