बिजनौर20अगस्त25*कांग्रेस ने मनाया सद्भावना दिवस, राजीव गांधी की जयंती पर लगाया फ्री चेकअप एवं चिकित्सा शिविर
बिजनौर। ज़िला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप मे मनाई। स्वर्गीय राजीव गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जनपदीय व बाहर के प्रसिद्ध डॉ द्वारा कई महत्वपूर्ण जाँच एवं दवाईयां निशुल्क दी गई।।
मुख्य अतिथि मेरठ के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हरिओम त्यागी जी व वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल मेरठ के डॉ निलेश पाटिल जी रहें।
बड़ी संख्या मे बिजनौर वासियों ने आकर संबंधित बीमारियों का निशुल्क परामर्श, बीपी, शुगर, ईसीजी की जाँच व दवाईयां पाकर खुशी का इज़हार किया।
सभी मरीज़ों ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कॉंग्रेस पार्टी की इस पहल की ख़ूब सराहना की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह, शहर अध्यक्ष हुमायुं बेग, संगठन प्रभारी जावेद अंसारी, वरिष्ठ नेता मो अकबर, सदस्यता प्रभारी मो सलीम, ज़िलाउपाध्यक्ष विक्रम सिंह, शेख अंज़ार, चित्वन शर्मा,ज़िलामहासचिव हुकुम सिंह, मीनू गोयल, शहर उपाध्यक्ष शारिक अली, शहर महासचिव मो. हनीफ़, प्रदीप ठाकुर, अनिल त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन कुमार, हाजी एहसान अंसारी, चौधरी अयान जावेद, नौशाद प्रिंस, हिमांशु देवरा, शाहिद मंसूरी, अब्दुल समद आज़ाद, शादिलाल मलवाड़ी, वसीम अकरम, क़ाज़ी आतिफ अली,सुकेश कुमार्, रॉकी रानी, जसवेंद्र सिंह, शाहीदा इक़बाल ठेकेदार,आदि उपस्थित रहें।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*