November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिजनौर2नवम्बर25*हाजी दानिश का नहीं, समाजवादी पार्टी का है यह चुनाव: विधायक स्वामी ओमवेश*

बिजनौर2नवम्बर25*हाजी दानिश का नहीं, समाजवादी पार्टी का है यह चुनाव: विधायक स्वामी ओमवेश*

बिजनौर2नवम्बर25*हाजी दानिश का नहीं, समाजवादी पार्टी का है यह चुनाव: विधायक स्वामी ओमवेश*

*बरेली-मुरादाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जनसमर्थन, प्रचार अभियान में दिखा उत्साह*

बिजनौर। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी हाजी दानिश के पक्ष में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। जिलेभर में सपा कार्यकर्ताओं और शिक्षक समाज के बीच प्रचार की लहर सी दौड़ गई है। चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ने रविवार को हाजी दानिश का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि “यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का है।”

स्वामी ओमवेश ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मानते हुए पूरी ताकत झोंक देगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों, कर्मचारियों और आम जनता की आवाज रही है। इसलिए शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी सपा की नीतियों और विचारधारा को जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जनमत संग्रह बन चुका है।

विधायक ने कहा कि शिक्षक वर्ग आज की सरकार से निराश है। न तो उनके स्थानांतरण की व्यवस्था में पारदर्शिता है और न ही पदोन्नति प्रक्रिया में न्याय मिल रहा है। शिक्षकों के हितों के लिए अब आवश्यक है कि विधान परिषद में समाजवादी विचारधारा से जुड़ा प्रतिनिधि पहुंचे। उन्होंने कहा कि हाजी दानिश एक शिक्षित, जमीनी और संघर्षशील प्रत्याशी हैं, जो शिक्षक समाज की हर समस्या को मजबूती से उठाने का साहस रखते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर तक तैयारी कर ली है। सभी कार्यकर्ताओं को शिक्षकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि हर जिले, हर ब्लॉक में पार्टी की टीम लगातार शिक्षक मतदाताओं के संपर्क में है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में विशेष बैठकें की जा रही हैं, जिनमें रणनीति तय की जा रही है कि प्रत्येक शिक्षक तक सपा प्रत्याशी का संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि शिक्षक समाज के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।

हाजी दानिश के प्रचार में इन दिनों जिलेभर में जोश देखने को मिल रहा है। जगह-जगह शिक्षकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही हैं। शिक्षक समाज के बीच हाजी दानिश की स्वीकार्यता लगातार बढ़ती जा रही है। उनके समर्थन में बड़ी संख्या में शिक्षक आगे आ रहे हैं।

विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा कि इस बार शिक्षक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने “जोरदार एंट्री” की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज सपा की नीतियों पर भरोसा करता है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम स्पष्ट रूप से दिखेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ-स्तर पर एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाएं।

Taza Khabar