बिजनौर15मई25*कांग्रेसियों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा भाजपा के मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की उठी मांग
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर यूपीआजतक
बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के आह्वाहन पर श्हर अध्यक्ष हुमायूं बेग के नेतृत्व में शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा उपजिलाधिकारी को मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी करने पर विरोध दर्ज कर ज्ञापन दिया। विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश,,नारी,सेना का अपमान है। जिला अध्यक्ष हेंरीता राजीव सिंह ने कहा कि नारी शक्ति और सेना सदैव सर्वोपरि है और सेना को धर्म से जोड़ना इस देश की आत्मा पर हमला है। सेना का धर्म सिर्फ देश रक्षा है और हमे हमारी सेना पर गर्व है। शहर अध्यक्ष हुमायूं बेग ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी हमारी बहन है पूरे देश की बहन है और सेना धर्म सिर्फ बलिदान होता है और कुछ नहीं मध्यप्रदेश सरकार मंत्री विजय शाह का बयान पूरे देश की एकता पर हमला है और यह बर्दाश्त के बाहर है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ओम वती देवी, चितवन शर्मा, वसीम अकरम एड०, अनिल त्यागी, नजाकत अल्वी, हुकम सिंह, अब्दुल समद आज़ाद, शरीक ,मुहम्मद खालिद, गुलसिताब एड०, नदीम फ़रीदी, नादिर मलिक, मौ० अकरम, समीर अहमद ,अनुज गौतम, शारिक अली मुजमम्मिल वहाब, फ़हद अली, अनीस अहमद, mohd शाहरुख़,आसिफ़ क़ुरैशी, महमूद मलिक, मौ० हनीफ, मौ० सादिक,फहीम अहमद, अल्ताफ, सुफियान, शाहनवाज़, मुक़ीम अंसारी, अयान, साकिब अंसारी, आदि काँग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
बाँदा18अक्टूबर25*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।