बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
बिजनौर। पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के दो खिलाड़ियों, विक्रांत सिंह और पंकज सैनी का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। खिलाड़ियों के चयन की सूचना मिलते ही जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुरुवार को जब टीम लखनऊ से जालंधर रवाना हुई और बिजनौर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी स्टेशन पर मौजूद रहे। समाजसेवी विकास सेतिया ने दोनों खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान लाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नाश्ता भी कराया।
खेल अधिकारी राजकुमार ने कहा कि बिजनौर के खिलाड़ी लगातार मेहनत और अनुशासन से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि विक्रांत और पंकज इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे।
वहीं, नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम की हॉकी कोच चित्रा चौहान ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर कैंप के बाद बिजनौर के इन खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत से राज्य टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है और उम्मीद है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के परिजन, खेल अधिकारी राजकुमार, सहायक हिमांशु, कोच चित्रा चौहान, समाजसेवी विकास कुमार सेतिया, यश कुमार, मोहम्मद युनुस, शकील अहमद और अन्य खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
मुजफ्फरनगर16अक्टूबर25*गन्ना किसानों की समस्याओं पर सपा विधायक पंकज मलिक ने की गन्ना मंत्री से मुलाकात,