बिजनौर07अप्रैल25*मेरठ की तर्ज पर पत्नी ने गला दबाकर की पति की हत्या।
*यह बिजनौर की शिवानी है… इसने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर मे सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। हार्ट अटैक से मौत होना बताया। पोस्टमार्टम मे गला दबाए जाने से मौत होना सामने आया तो राज़ खुला।*
*शिवानी ने दीपक की रेलवे विभाग मे जॉब लगने के बाद प्रेम विवाह किया था। शादी दीपक से की थी.. मगर एक्स्ट्रा अफेयर कही और चल रहा था। दीपक की हत्या की.. ताकि मृतक आश्रित कोटे मे सरकारी जॉब व पति की सारी सम्पत्ति अपनी हो जाए। शिवानी ने जिस लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताया.. उसने शिवानी को पहचानने से भी इंकार कर दिया। अब उस प्रेमी की तलाश है जिसके लिए यह मर्डर किया गया।*
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई