बिजनौर 19मई25*में गुलदार ने महिला को मार डाला, सिर खाया घर से 200 मीटर दूर मिला शव,
पशुओं के लिए चारा लेने गई थी जंगल
बिजनौर के चांदपुर में देर शाम चारा लेने जंगल गई महिला को गुलदार खा गया। साथ गए बच्चे ने गांव आकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पहुंचे तो गुलदार महिला को खा चुका था। तेंदुए ने महिला को सिर को खा लिया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव से करीब 200 मीटर जंगल में यह घटना हुई। मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर तेली के जंगल का है। महिला का नाम समीना (45) पत्नी अनीस है।✍️
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*