October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिग ब्रेकिंग- औरैया 17 जून  धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे उपद्रवियों की योजना हुई विफल

बिग ब्रेकिंग- औरैया 17 जून  धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे उपद्रवियों की योजना हुई विफल

बिग ब्रेकिंग- औरैया 17 जून

धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे उपद्रवियों की योजना हुई विफल,दो लोगो को पकड़ा!

अछल्दा थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते विफल हुई प्रदर्शन योजना!

अछल्दा(औरैया)-खबर औरैया जनपद के थाना क्षेत्र अछल्दा से है!जहाँ आज अछल्दा स्टेशन पर अग्निपथ धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारीयों के द्वारा धरना देने का प्लान बनाया जा रहा था!लेकिन अछल्दा थाना प्रभारी दीपक सिंह की सक्रियता के चलते प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारीयों का प्लान फेल हो गया,प्रभारी दीपक सिंह के साथ si उदयप्रकाश,si अमरचंद पटेल व पूरा फोर्स लेकर अछल्दा बसअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पहुँच गये पुलिस को मौके पर देख उपद्रवी भाग खड़े हुए!जिसमे मौके पर दो लोगो को हिरासत में लिया गया।तो मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,उपजिलाधिकारी लवगीत कौर,क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक

Taza Khabar