बिक्रमगंज01-09-2023*बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के विकास, रेलों के ठहराव और नये रेलों के परिचालन के लिए ‘आप’ करेगी धरना।
______________________
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिक्रमगंज में बैठक की गई। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर आरा-राँची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन का बिक्रमगंज में ठहराव देने का माँग किया था। परन्तु अभी तक ठहराव नहीं दिया गया है। स्टेशन पर यात्री शेड सहित मूलभूत सुविधाएँ और आधारभूत संरचना के विकास का काम भी नहीं हो सका है।
मो. सरफ़राज़ ने बताया की बिक्रमगंज से दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों को जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है।
आप नेता निर्भय कुमार सिंह ने रेल अघिकारियों को फिर से पत्र लिखकर तीन सूत्री माँग भेजा है:-
1. ट्रेन संख्या 18639/18640 आरा – राँची – आरा एक्सप्रेस का बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।
2. सभी प्लेटफार्मों पर यात्री सेड, आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं का विकास किया जाए।
3. देश के महानगरों को जाने वाले नये रेलों का बिक्रमगंज से होकर परिचालन शुरू किया जाए।
माँग पर संतोषजनक कारवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बिक्रमगंज स्टेशन पर अपनी माँगो को लेकर 19 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। धरना में बिक्रमगंज के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन भी शामिल होंगे।
निर्भय कुमार सिंह
पूर्व जिला सचिव,
आम आदमी पार्टी,
रोहतास, बिहार।
📲9973175405
संवादाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपीआज तक ✍🏻
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।