बालाघाट31जुलाई24*पैसों के लिए पिता की हत्या, बाइक की किस्त को लेकर हुए विवाद में बेटे ने दबाया गला*
बालाघाट। परसवाड़ा में पैसों को लेकर हुए विवाद में युवक ने पिता की हत्या कर दी। सोमवार रात परसवाड़ा के ग्राम चीनी में 65 वर्षीय वृद्ध गेंदलाल का बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। गेंदलाल की हत्या उसके ही बेटे राजेंद्र उइके ने की।आरोपित बेटे का बाइक की किस्त के लिए पिता से पैसों को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पिता के साथ मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। 28 वर्षीय राजेंद्र उइके को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
*गले में सूजन होने पर पुलिस को हुआ शक*
परसवाड़ा पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि ग्राम चीनी में गेंदलाल उइके बिस्तर में मृत अवस्था में है। परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू और थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने निरीक्षण में पाया कि मृतक के गले में सूजन था और कान के पास नाखून के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृतक की मौत गला घुटने से होना बताया।
*पूछताछ में हत्या की बात स्वीकारी*
पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों, साक्षियों और पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें घटना गेंदलाल के बेटे राजेंद्र द्वारा करने का खुलासा हुआ। हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में राजेंद्र ने पिता की हत्या पैसों के विवाद में करना स्वीकार किया।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*