*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक 07/08/2024*
बाराबंकी7अगस्त24*आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर शिकायत निस्तारण मामले में जनपद में थाना बाराबंकी को मिला प्रथम स्थान
*आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद बाराबंकी व समस्त थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में जनपद बाराबंकी को माह जुलाई-2024 की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश स्तर पर प्राप्तांक के अनुसार जनपद बाराबंकी के 23 थानों 1- सुबेहा, 2- रामनगर , 3- जैदपुर, 4- लोनीकटरा 5- टिकैतनगर, 6- कोठी, 7- महिला थाना, 8- सतरिख, 9- बदोसराय, 10- दरियाबाद, 11- सफदरगंज, 12- बड्डूपुर, 13- फतेहपुर, 14- जहाँगीराबाद. 15- कुर्सी, 16- घुंघटेर, 17- देवा, 18- कोतवाली नगर, 19- रामसनेही घाट, 20- मसौली 21- असन्द्रा, 22- मोहम्मदपुर खाला, 23- हैदरगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
*आईजीआरएस सेल टीम-*
1. निरीक्षक श्री बेंचू सिंह यादव प्रभारी आईजीआरएस सेल जनपद बाराबंकी।
2. आरक्षी शैलेश कुमार मौर्य, आरक्षी द्रविण गुप्ता
3. आरक्षी मो0 आवेदीन, आरक्षी संजय दत्त पाल
4. म0का0 ममता पाल, म0का0 सरिता रावत, म0का0 अकांक्षा यादव
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*