बाराबंकी7अक्टूबर24*चकबन्दी, कर-करेत्तर और राजस्व कार्यो सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित
————————
बाराबंकी , 07 अक्टूबर। सोमवार को जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में चंबन्दी, कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न मामलों के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के कई गांवों में चकबन्दी प्रक्रिया अभी भी चल रही है उन गांवों में चकबन्दी की कार्यवाही शीघ्र संपादित की जाए और जहाँ पर चकबन्दी के वाद चल रहे है उन्हें नियमानुसार यथा शीघ्र निस्तारित किये जायें। इसके उपरांत कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलों में बकायेदारों आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो के मामलों की समीक्षा करते हु
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।