बाराबंकी6नवम्बर25*देवा क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में कल हुये हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत
बाराबंकी के देवा क्षेत्र के कुतलूपुर गांव में कल हुआ हादसा इतना भयानक था कि उसका असर कई सालों तक लोगो के जेहन में रहेगा, एर्टिगा कार और ट्रक में हुए एक्सीडेंट में प्रदीप रस्तोगी जोकि फतेहपुर कस्बे में गौरी ज्वेलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान चलाते थे का 4 लोगों का पूरा परिवार खत्म हो गया है,गाड़ी में 8 लोग बिठूर से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे, घटना के बाद उनके घर में कोई नहीं बचा, उसके साथ ड्राइवर और प्रदीप रस्तोगी के 3 मित्र भी नहीं बचे।
आज जब 4 शव उनके आवास पर पहुंचे तो रिश्तेदारों संग पूरा कस्बा रो उठा लोगो का कहना है कि ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया था कुछ का कहना है कि ड्राइवर को नींद आ गई जिसके कारण घटना हुई, पर ये हृदय विदारक दृश्य देखकर लोग द्रवित है।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*