बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की खास खबर यूपीआजतक
बाराबंकी में संचालित किया जा रहे लखनऊ पब्लिक स्कूल #LPSBarabanki शाखा में बच्चों को लाने ले जाने में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में लापरवाही की शिकायत पर RTO अंकिता शुक्ला ने परिवहन विभाग की टीम सहित की छापेमारी बिना फिटनेस और जरूरी उपकरणों के बच्चों को लाया ले जा रहा है परिवहन विभाग की टीम ने कमियां पाए जाने पर 2 स्कूल द्वारा खुद चला जा रहे जबकि 1 प्राइवेट वाहन को सीज किया इस प्राइवेट वाहन को भी स्कूल बस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, उत्तर प्रदेश सरकार 1 से 15 जुलाई तक स्कूलों द्वारा संचालित किया जा रहे वाहनों के अनियमिताओं के खिलाफ अभियान चला रही है। #LucknowPublicSchool #Barabanki
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*