बाराबंकी31अक्टूबर24*03 वांछित अभियुक्त तथा 24 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 30/31.10.2024 को 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 24 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
*1.➡थाना हैदरगढ़ पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 04 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद-*
थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.10.2024 को मु0अ0सं0 371/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.(मामा के दामाद) राजबहादुर पुत्र जगप्रसाद निवासी पूर लक्षन पुरवा मजरा खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 2. दिनेश रावत पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम लक्षनपुरवा मजरा खारा खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी 3. अमन कुमार रावत पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम पूरे गम्भीर शाह थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को ग्राम चौबीसी पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से शतप्रतिशत 4,00,000 रूपये नगद (चार लाख रुपये) व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकल 1. यूपी 32 ए क्यू 4284 2. हीरो स्पेलेन्डर चेचिस नम्बर MBLHAW234RHF48384 बरामद की गयी। तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 318(4)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।