August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी30मई25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वृक्षारोपण समिति की बैठक*

बाराबंकी30मई25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वृक्षारोपण समिति की बैठक*

बाराबंकी30मई25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वृक्षारोपण समिति की बैठक*
—————–
बाराबंकी, 30 मई। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) श्री आकाश बधावन ने जनपद में प्लांटेशन सम्बंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पौधरोपण करने के साथ-साथ रोपित किये जाने वाले पौधों को संरक्षित किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, सरकारी भवनों के परिसर सहित ग्राम पंचायतों आदि में पर्याप्त संख्या में पौधरोपण के लिये सघन अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी समय से पौधरोपण की कार्ययोजना बना ले जिससे पौधरोपण और उनके संरक्षण की समस्या न आने पाए।

*विभागवार पौधरोपण का तय होगा टारगेट*

प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश बधावन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी विभागों को पौधरोपण का एक निश्चित टारगेट तय किया जाएगा। सभी विभागों का मिलाकर जनपद का टारगेट इस बार 58 लाख, 6 हजार, 6 सौ, 60 पौधों को रोपने का लक्ष्य जनपद को मिला है। जिसे अवशय पूरा कर लिया जाएगा।

*जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश*

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से कार्यों एवं योजनाओं का फीडबैक लिया। जिसमें नगर पालिका परिषद नवाबगंज के ईओ ने बताया कि 42,000 टन कूड़े के सापेक्ष अब तक कुल 41,813 टन से अधिक कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है शेष के निस्तारण का कार्य भी किया जा रहा है। नगर पालिका नवाबगंज में अपशिष्ट के निस्तारण हेतु प्लांट पूरी क्षमता से निरंतर चलाया जा रहा है। जिसमें ट्रेमल तथा कन्वेयर 70 एम0एम0मशीनरी द्वारा प्रतिदिन 400-450 टन अपशिष्ट से अधिक का निस्तारण कराया जा रहा है। कूड़े के उठान के समय उसको तिरपाल से ढककर ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंजीकृत विभिन्न चिकित्सालयों, पॉलीक्लीनिक एवं पैथोलॉजी में बॉयोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। जनपद के जिला चिकित्सालय व सीएचसी सहित कुल 23 राजकीय चिकित्सालयों में शतप्रतिशत बार कोड का अनुपालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यावरण के सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूवर्क कार्यं किया जाए जिससे प्रदूषण कम किया जा सके। जिले के सभी 400 बैटलैण्ड स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाए।

*जिला गंगा समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश*

जिला गंगा समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी में मिलने वाली नदियों की स्वच्छता पर ध्यान देकर हम गंगा नदी को स्वच्छ रखने में अपना योगदान निभा सकते है। जिले के जमुरिया नाला के शुद्धिकरण हेतु बायोरेमिडिएशन एवं फाइटोरेमिडिएशन के प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जमुरिया नाले पर जल शोधन हेतु एस0टी0पी0 प्लांट एवं आई0एस0डी0 के निर्माण कार्य कराने हेतु डीपीआर बनाने की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा जमुरिया नाले की साफ सफाई रखी जाए और जमुरिया नाले की नियमित स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। जिले की नदियों और घाटों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाये। इसके अलावा जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे लोग जागरूक हो सके और पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना योगदान निभाए। उन्होंने कहा कि गंगा मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें सक्रिय किया जाए। बैठक में, प्रशिक्षु आईएएस श्री तेजस के, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित समितियों के नामित सदस्यगण और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*

—————–

बाराबंकी, 30 मई। आगामी 01 जून दिन रविवार को सम्पन्न होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 पारदर्शी तरीके से पूर्णतः नकल विहीन सम्पन्न हो, किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। डीआईओएस श्री ओपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 01 जून दिन रविवार 2025 को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 3120 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिये जिले में, राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी, राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज बाराबंकी, जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी, राजकीय पॉलिटेक्निक जहाँगीराबाद, जमील उर रहमान क़िदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज बाराबंकी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख सहित कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उक्त केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के लिये
प्रति दो परीक्षा केंद्रों हेतु एक केंद्र प्रतिनिधि/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 01 जून को दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस अवसर पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के नामित नोडल अधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएसए श्री तेजस के., अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में हुई डीएलआरसी की बैठक संपन्न*

———————
बाराबंकी, 30 मई। अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय की डीएलआरसी एवं आरसेटी की डीएलआरएसी की बैठक शुक्रवार को लोक सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बाराबंकी के जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से जिले की विभिन्न बैंको में स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, पीएम स्वनिधि, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लंबित आवेदनों की प्रगति पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिन बैंको में सीडी अनुपात कम है, उनको सीडी अनुपात सुधारने के लिए अलग से रोडमैप बनाने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया। बाराबंकी के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री. सौरभ मौर्या ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले की समस्त बैंको द्वारा इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया जायेगा। इसके उपरान्त आरसेटी निदेशक श्री विशाल गुप्ता ने अपने संस्थान की प्रगति भी बैठक में रखी। इस बैठक में आरसेटी निदेशक ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में संस्थान ने अपने सारे लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। इस पर जिलाधिकारी ने भविष्य में भी आरसेटी को अच्छा काम करने के लिए निर्देशित किया। डीएलआरएसी के सभी सदस्यों ने इस कार्ययोजना का अनुमोदन कर दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरूण कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री तेजस के., सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।