बाराबंकी28मार्च24*बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का रखें विशेष ख्याल : डीएम
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व चरणबद्ध तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है। जिसके तहत गुरुवार को जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सूरतगंज ब्लॉक में स्थित मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जमका का निरीक्षण किया। यहां जिलाधिकारी ने बूथ पर निर्धारित आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। जिससे उन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि बूथों के लिए निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यालय की सभी कमियों को समय पर दुरुस्त कर लिया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, सीओ रामनगर आलोक पाठक, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*