बाराबंकी27मार्च24*दुष्कर्म का विरोध करने पर अमरदीप ने की युवती की गला दबाकर हत्या
– पुलिस ने बरामद की मृतका के नाक की सोने की कील और आरोपी युवक की शर्ट
बाराबंकी। थाना टिकैतनगर पुलिस ने बुधवार को अपने क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पंचायत भवन के पास दुष्कर्म का विरोध करने पर 20 वर्षीय युवती के साथ हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़कर उसकी निशांदेही पर उसकी शर्ट और मृतका के नाक की सोने की कील बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात्रि थाना टिकैतनगर के गांव में पंचायत भवन के पास 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी घटना का निरीक्षण कर मामले के खुलासे की जिम्मेदारी संबंधित टीमों को दे दी। जिसके क्रम में थाना टिकैतनगर की पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बुधवार को घटना का सफल अनावरण कर आरोपी अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र राघवबिन्द निवासी ग्राम बसौगापुर मजरे सरायदुनौली को उसी के गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने अमरदीप की निशादेही पर एक शर्ट व एक सोने की नाक की कील बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू मृतक युवती पर पर पिछले कुछ दिनों से बुरी नजर रखता था। सोमवार की शाम जब युवती नितक्रिया को जा रही थी, इस बीच अमरदीप भी उसके पीछे चला गया। जहां उसने अंधेरे का फायदा उठाकर मृतका को पीछे से पकड़कर दुराचार करने का प्रयास करने लगा। जिसपर मृतका ने इसका विरोध किया तो आरोपी अमरदीप ने युवती का गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। फिर मृतका के नाक की कील निकालकर अपने शर्ट के जेब में रखकर उसे झाड़ियों में छुपा दिया।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*