January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी27मार्च2025*भूमि विकास बैंक ने किसानों को वितरित किए साढ़े 7 लाख के चेक*

बाराबंकी27मार्च2025*भूमि विकास बैंक ने किसानों को वितरित किए साढ़े 7 लाख के चेक*

बाराबंकी27मार्च2025*भूमि विकास बैंक ने किसानों को वितरित किए साढ़े 7 लाख के चेक*

बाराबंकी। सेवा, सुरक्षा व सुशासन समारोह- 2025 के उपलक्ष्य में शहर के GIC मैदान में गुरुवार को आयोजित मेले में सहकारिता विभाग के स्टॉल के अवलोकन के दौरान राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता लोकेश त्रिपाठी सहायक आयुक्त व सहायक और वरिष्ठ प्रबंधक भूमि विकास बैंक आशीष शर्मा की उपस्थिति में छह कृषकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल सात लाख 70 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए।