September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी26जून24पूर्व में हुई दो चोरियों का हुआ खुलासा, 70 लाख के चंदन के बोटे व 55 लाख की स्मैक बरामद

बाराबंकी26जून24पूर्व में हुई दो चोरियों का हुआ खुलासा, 70 लाख के चंदन के बोटे व 55 लाख की स्मैक बरामद

बाराबंकी26जून24पूर्व में हुई दो चोरियों का हुआ खुलासा, 70 लाख के चंदन के बोटे व 55 लाख की स्मैक बरामद

– एसपी ने की गिरफ्तारी टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा

बाराबंकी। सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने पूर्व सीएमओ के आवास से चोरी हुए लाखों के कीमती चंदन लकड़ी के 5 बोटे व 590 ग्राम स्मैक सहित 08 अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। आरोपियों से बरामद चन्दन के बोटो की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। साथ ही आरोपियों से बरामद हुई स्मैक की कीमत 55 लख रुपए है। जिसको लेकर एसपी ने गिरफ्तारी टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिसके संबंध में बुधवार को शहर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जगतराम कनौजिया के पर्यवेक्षण में सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर डकैती व चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तगण अरकाश पुत्र अजय कुमार, अजय कुमार पुत्र कोचिस,जलबाज पुत्र अजय कुमार, खेलवर पुत्र जानी, संजू पुत्र मन्टु, एलवर पुत्र अर्जुन,अर्जुन पुत्र कुंजीलाल, जरकास पुत्र दरकास निवासी चपना जनपद कटनी मध्यप्रदेश को ओबरी जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मामले में एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर ओबरी जंगल से चन्दन की लकड़ी के पांच बोटे व कुल 590 ग्राम स्मैक, एक तमंचा 12 बोर व तीन जिन्दा कारतूस, तीन नाजायज चाकू, दो लकड़ी काटने की आरी, आठ नकब, तीन लकड़ी का डण्डा, चार गुलेल, एक 450 ग्राम चांदी की सिल्ली बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घुमंतू जनजाति की परादी गैंग के सदस्य है। वह एक जगह स्थायी निवास नहीं करते हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्त मध्य प्रदेश के रहने वाले है। जोकि कस्बों व गांव आदि में घूमकर रेकी करते है। फिर योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी से दो चोरियों का खुलासा हुआ है। जिनमें पूर्व सीएमओ के आवास से चंदन पेड़ की चोरी व फरवरी माह में शहर के दक्षिण टोला बंकी, आर्मी क्षेत्र की बाउण्ड्री के पीछे बने मकानों का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात व अन्य सामान चोरी शामिल है। जिसके लिए एसपी ने गिरफ्तारी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 20 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.