July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी25जुलाई26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बाराबंकी की महत्वपूर्ण खबरें

बाराबंकी25जुलाई26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बाराबंकी की महत्वपूर्ण खबरें

बाराबंकी25जुलाई26*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बाराबंकी की महत्वपूर्ण खबरें

[25/07, 3:09 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *जनपद बाराबंकी*
*दिनांक 25/07/2024*

*थाना देवा पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री जगतराम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा *मु0अ0सं0- 197/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त नरेश कुमार* पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद निवासी सी/117 हरिहर नगर इन्दिरानगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ को आज दिनांक 25.07.2024 को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का एक गैंग है जो अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एम्पल इम्फ्राबिल्ड (इण्डिया) प्रा0लि0 नामक कम्पनी बनाकर इसी कम्पनी के माध्यम से जमीन खरीदने बेचने का व्यापार करते थे तथा जनता के लोगों को उचित कीमत पर अच्छे प्लाट उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को फर्जी बैनामा कर देते थे। इस प्रकार धोखाधड़ी व जालसाजी कर सम्पत्ति हड़पने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*नरेश कुमार पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद निवासी सी/117 हरिहर नगर इन्दिरानगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ*

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 373/2022 धारा 419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 276/2023 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 197/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना देवा जनपद बाराबंकी
[25/07, 5:11 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *जनपद बाराबंकी*
*दिनांक- 25/07/2024*
*राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थ की अवैध तस्करी के अभियुक्त मो0 कैफ को पिट-एनडीपीएस एक्ट की धारा 3(1) के अन्तर्गत किया गया निरुद्ध-*

अभियुक्त मो0 कैफ पुत्र मो0 अलीम साधू निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, मादक एवं मनोत्तेजनक जैसे घातक मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त एवं वर्तमान में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है।
अभियुक्त मो0 कैफ पुत्र मो0 अलीम साधू निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के आपराधिक इतिहास एवं पृष्ठभूमि से जमानत पर छूटने के बाद पुनः मादक पदार्थों की तस्करी करने में संलिप्त होने की पूर्ण संभावना है, जो समाज तथा राज्य की युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य हेतु घातक होगा। अभियुक्त का यह कृत्य समाज के नौनिहालों के भविष्य पर बुरा प्रभाव डालेगा और व्यक्तियों द्वारा सेवन करने के परिणाम स्वरूप लोक स्वास्थ्य एवं लोक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के पत्र अनुरोध का संज्ञान लेकर *उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अभियुक्त मो0 कैफ पुत्र मो0 अलीम साधू निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को दि प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक एन नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्राफिक सब्सटेन्सेज एक्ट-1988 (पिट-एन0डी0पी0एस0 एक्ट) की धारा-3(1) के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया।*
दि प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक एन नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्राफिक सब्सटेन्सेज एक्ट-1988 (पिट-एन0डी0पी0एस0 एक्ट) की धारा-3(1) के तहत *उत्तर प्रदेश राज्य में यह चौथी तथा जनपद बाराबंकी में पहली कार्यवाही है।*

पूर्व में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा गिरोह सरगना/मादक पदार्थ तस्कर *मो0 अलीम उर्फ साधू (हिस्ट्रीशीटर थाना जैदपुर)* एवं उसके पुत्र *मो0 कैफ* द्वारा स्वयं एवं परिजनों के नाम अपराध से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कुल कीमत *लगभग 03 करोड़ 30 लाख 46 हजार रुपये को अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क* किया जा चुका है।

*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्त मो0 कैफ पुत्र मो0 अलीम साधू निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
1- मु0अ0सं0 50/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2- मु0अ0सं0 177/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
3- मु0अ0सं0 112/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4- मु0अ0सं0 474/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5- मु0अ0सं0 65/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी
[25/07, 5:11 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *जनपद बाराबंकी*
*दिनांक- 25.07.2024*

*”Operation Conviction” के तहत चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ तस्करी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को 09 माह के कठोर कारावास व 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया–*

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए *“Operation Conviction”* कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में *थाना टिकैतनगर* पर *मादक पदार्थ की तस्करी* के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त *आरिफ उर्फ अरफू* पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0- 01 बाराबंकी द्वारा दोषसिद्ध करते हुए *09 माह के कठोर कारावास व 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड* से दण्डित किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्बन्धी/जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।*

*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 14.01.2024 को थाना टिकैतनगर पर वादी उ0नि0 तामेश राज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त *आरिफ उर्फ अरफू पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी* विरूद्व 68 ग्राम अवैध मारफीन बरामद होने की सूचना के आधार पर सूचना दी गयी। उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 09/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । तत्कालीन विवेचक श्री उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा आरोपी को दिनांक 14.01.2024 गिरफ्तार कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर 57 दिवस में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।

*पुलिस/अभियोजन टीम-*
1- श्री रामजस सिंह अभियोजक अधिकारी ए0एस0जे0- 01 जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री आशुतोष मिश्र प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-का0 आदर्श कुमार मिश्रा, का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-का0 जुबैर आलम पैरोकार टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
7-कोर्ट मो0 म0का0 मेघा पांडेय कोर्ट नं0- 01 जनपद बाराबंकी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.