बाराबंकी24नवम्बर24*लाड़ली बहना योजना ने दिलाई प्रचंड जीत : धनंजय शर्मा
महायुति की जीत अजीत गुट ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां
बाराबंकी। महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी को मिली बंपर जीत के बाद एनसीपी नेता धनंजय शर्मा ने समर्थकों के बीच जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं। इस दौरान एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा का कहना था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाईं। महायुति को 223 सीटें मिली हैं। जिसमें एनसीपी अजीत गुट को 41 सीटों का योगदान शामिल है। अजीत पंवार की लाड़ली बहना योजना ने महाराष्ट्र की बहनों का दिल जीता और महायुति की सरकार बनी। एनडीए के विश्वास और विकास पर जनता ने मोहर लगाई है। जनता ने बता दिया है कि वो एनडीए के साथ है। श्री शर्मा ने कहा कि ये जीत एनसीपी प्रमुख अजित दादा पंवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और कठिन परिश्रम से ही संभव हो पाई है। कांग्रेस के परिवारवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनसीपी को नई पहचान दिलाई। उन्होंने इस जीत को केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की जीत बताया। इस मौके पर नम्मू भाई, विनय कुमार सिंह, राजू सिंह, साकेत सन्त मौर्या, बबलू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*