बाराबंकी*23/08/24*जिला प्रशिक्षण केन्द्र यू0पी0 112 पुलिस लाइन बाराबंकी में प्रचलित 15 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण का समापन-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल पुलिस अधिकारी-112 श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशिक्षण केन्द्र यू0पी0 112 पुलिस लाइन बाराबंकी में दिनांक-05.08.2024 से यू0पी0-112 जनपद बाराबंकी हेतु नामित 35 पुलिस कर्मियों का फ्रेशर प्रशिक्षण कराया जा रहा था। यू0पी0-112 की आपातकालीन सेवा के फर्स्ट रेस्पाण्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 पुलिस कर्मियों/प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण इकाई (D.T.U.) में नियुक्त प्र0नि0 उमेश बहादुर सिंह, उ0नि0 शिव बहादुर सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, म0उ0नि0 रश्मि यादव, हे0का0 रामदौर सरोज, म0आ0 पारूल सिंह द्वारा तकनीकी कौशल, वयस्क मनोविज्ञान, संचार कौशल, विवाद तथा विवाद प्रबन्धन, महिला सम्बन्धी मुद्दे, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों से सम्बन्धित मुद्दे, पर्यटन सम्बन्धी मुद्दे, यातायात प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, प्रमुख कानूनी प्रावधान व तनाव प्रबन्धन, बेसिक टेक्टिस कोर्स व द्वितीय फेज में जुड़े नये उपकरण बाडीवार्न कैमरा, व्हीकल माउण्टेड पीटीजेट कैमरा, जी0पी0एस0 व विभिन्न एजेन्सियों से एकीकरण, नम्बर मास्किंग, ई0एल0एस0, जी0पी0एस0 मैप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में डीटीयू प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश बहादुर सिंह यू0पी0-112, उ0नि0 शिव बहादुर सिंह, उ0नि0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, म0उ0नि0 रश्मि यादव, हे0का0 रामदौर सरोज, म0आ0 पारूल सिंह जनपद बाराबंकी का विशेष योगदान रहा।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*