October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी23मई2023*एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली में जेष्ठ बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण किया गया*

बाराबंकी23मई2023*एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली में जेष्ठ बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण किया गया*

बाराबंकी23मई2023*एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली में जेष्ठ बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण किया गया*

बाराबंकी हैदरगढ़ 23 मई
हैदरगढ़ सुबेहा रोड पर ग्राम नरौली में स्थित एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी द्वारा हर वर्ष स्कूल प्रांगण में बड़े मंगल के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है उस परंपरा को बनाए रखने के लिए इस जिम्मेदारी का निर्वाहन आज उनके पुत्र और संस्था के प्रबंधक हर्षित राज कुमार ने बिल्कुल उसी व्यवस्था उसी परंपरा के अनुसार स्कूल प्रांगण में आज तृतीय बड़े मंगल के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिस तरह स्कूल प्रबंधक स्वर्गीय अशोक सिंह जी किया करते थे आयोजित
भंडारे में स्कूल के बच्चे और तमाम भक्तों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में मुख्य रूप से छोटी बेटी सानवी सिंह, शरन्न्या सिंह, एस•बी•एस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य शाशी प्रकाश शुक्ला, राम लखन पाल, उत्सवी सिंह,ममता, बिंदु,प्रतिमा,शकर पवांर, राजू सिंह, एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Taza Khabar