बाराबंकी23नवम्बर24*9 करोड़ के गांजे के साथ छत्तीसगढ़ से गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
बाराबंकी। एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने छत्तीसगढ़ राज्य से मादक पदार्थों तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस ने 18 कुंतल 30 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 9 करोड़ 15 लाख रुपये है। इसके अतरिक्त आरोपियों के पास 16 हजार 180 रुपए नगद व एक डम्फर और एक ईको स्पोर्ट्स कार बरामद की है। जिसकी मद्त से आरोपी गांजे की तस्करी कर रहे थे। बता दें एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ उपाधीक्षक डॉ० बीनू सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन बाराबंकी की टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार तस्कर पुंडलिक पुत्र लक्ष्मन केन्द्रे निवासी शिवानन्द नगर थाना भनपुरी जनपद रायपुर (छत्तीसगढ़),संतोष यादव पुत्र स्वा० रामअवध यादव ग्राम नौबारार देवारा जदीद किता थाना महराजगंज, रामसागर यादव पुत्र स्वर रामआधार यादव ग्राम हेंगापुर थाना सिधारी व मंगेश यादव पुत्र रामअचल ग्राम गजेन्द्र पट्टी भदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के निवासी है। जिन्हे नारकोटिक्स पुलिस ने शनिवार को दिन में बीमा चौराहा, हनुमान मंदिर के सामने थाना जाजमऊ कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार किया किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग उड़ीसा से कम दाम में अवैध गांजा खरीदकर लाते है। फिर प्रदेश में विभिन्न जनपदों में गांजा व्यापार करने वाले लोगों को बेच देते हैं।
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..