July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी22मार्च24*दसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रहे हाकी मैच में सीतापुर वाहिनी का दबदबा

बाराबंकी22मार्च24*दसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रहे हाकी मैच में सीतापुर वाहिनी का दबदबा

बाराबंकी22मार्च24*दसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में चल रहे हाकी मैच में सीतापुर वाहिनी का दबदबा

– सेनानायक ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर दी शुभकामनायें

मसौली-बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड मे चल रही 25 वी अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन की हाकी प्रतियोगिता मे सीतापुर का दबदबा रहा। जिसमें सीतापुर की द्वितीय एव 11 वाहिनी पीएसी विजेता एव उपविजेता रही। यहां सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र एव मेडल पहनाकर बधाई दी। बता दें कि दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के ग्राउंड मे चल रही 5 दिवसीय मध्य पीएसी जोन की हाकी प्रतियोगिता का समापन सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे पीसी मध्य जोन की 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमे 10 वीं वाहिनी बाराबंकी, द्वितीय वाहिनी सीतापुर, ११वीं वाहिनी सीतापुर,25 वीं वाहिनी रायबरेली,26 वीं वाहिनी गोरखपुर,27 वीं वाहिनी सीतापुर,30 वीं वाहिनी गोंडा,32 वीं वाहिनी लखनऊ, तथा 35वीं वाहिनी लखनऊ ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल एवं निर्णायक मुकाबले में पीसी प्रमोद कुमार सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर की टीम 8:1 के स्कोर के साथ चल वैजन्ती पर कब्जा जमाने में कामयाब रही वहीं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर की टीम उपविजेता हुई। सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी टीम मैनेजरों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा मार्च पास्ट के दौरान सभी प्रतिभागी टीमों के एक-एक खिलाड़ी का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के समापन पर सहायक सेनानायक धर्मेन्द्र कुमार यादव, गोविंद्र इंडस्ट्रीज के कुशल अग्रवाल, शिविरपाल, उमेश कुमार राय, सहा०शिवि० दिनेश पांडेय, सूबेदार सैन्य सहायक सचिदानंद दीक्षित,पीसी चंद्रेश राव,पीसी भोलेंद्र सिंह,एवं मध्य जोन से आये टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.