बाराबंकी22नवम्बर24*पत्रकार पर दर्ज मुकदमे का मामला नहीं हो रहा शांत, सोमवार को डीएम व एसपी से मिलेंगा संगठन
बाराबंकी। तहसील सिरौली गौसपुर के पत्रकार अनिल कनौजिया पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर जिले का 200 से अधिक पत्रकारों का एक बड़ा संगठन ऐपजा एक्शन मोड में आ गया है। जिसमें जिला कमेटी द्वारा शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में तय किया गया कि रविवार तक यदि बदोसराय पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया तो वह एसपी और डीएम से मिलकर मामले की निष्पक्षता से जांच करवाए जाने की मांग करेंगे। असल में इन दिनों थाना बदोसराय निवासी पत्रकार अनिल कनौजिया पर चोरी के एक मामले में पुलिस की सुस्त कार्यशैली उजागर करना भारी पड़ गया है। जिसका इनाम उन्हें स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दिया है। अब स्वच्छ छवि वाले पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद पत्रकारों के एक बड़े समूह में भारी रोश व्याप्त है। जोकि जनपद सहित प्रदेश मुख्यालय तक आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कर रहा है। शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
More Stories
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*
बिहार 19जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार*
लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*