बाराबंकी22नवम्बर24*एएनटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
– 58 लाख का एक कुंटल 16 किलो गांजा बरामद
बाराबंकी। एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जोकि बिहार व झारखंड से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई कर रहे थे। जिनके पास एक कुंटल 16 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 58 लाख रुपये है। इसके अतरिक्त आरोपियों में 19 सौ रुपए व एक स्विफ्ट डिजायर कार और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। बता दें कि एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक डॉ० बीनू सिंह के निर्देशन में एएनटीएफ बाराबंकी की टीम ने प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन के नेतृत्व में एएनटीएफ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्कर रामकुँवर यादव पुत्र स्व० रामधारी यादव निवासी ग्राम गहनी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, अजय यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेहनाजपुर, सुरेन्द्र यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेहनाजपुर व रोशन यादव पुत्र अजीत यादव निवासी ग्राम सिहुका अबीरपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को सोमवार रात आठ बजे औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर मोटर साईकिल स्टैण्ड थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार और झारखण्ड से अवैध गांजा खरीदकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध गांजा व्यापार करने वाले लोगों को बेच देते थे। हम एक पार्टी को माल देने के लिए गाजीपुर आए थे
जहां पुलिस ने हमें माल समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, करुणेश पांडेय, सूरज सिंह सहित अन्य एएनटीएफ पुलिसकर्मी शामिल रहे।
More Stories
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त