September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी22जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

बाराबंकी22जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

बाराबंकी22जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें`*

*`22- जुलाई – सोमवार`*

 

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे; इकोनॉमिक सर्वे आज, बजट कल; केंद्रीय मंत्री बोले- कांवड़ रूट पर पहचान लिखने का फैसला वापस हो*

*1* ‘यूनेस्को के विश्व धरोहर केंद्र के लिए दस लाख डॉलर देगा भारत’, पीएम मोदी ने की घोषणा

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया। भारत में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। भारत मंडपम में यह सत्र 21 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।

*3* देश में भ्रष्टाचार के सरगना हैं शरद पवार’, पुणे में गरजे अमित शाह; राहुल-उद्धव पर भी साधा निशाना

*4* महाराष्ट्र के पुणे में अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा

*5* ‘औरंगजेब के फैन’, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- चूर-चूर हो जाएगा इनका घमंड

*6* अमित शाह ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से काम किया लेकिन मन में एक कसक रह गई है। कसक रह गई है तो सिर पकड़कर नहीं बैठते हैं। नए लक्ष्य तय करते हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर इस कसक को पूरा करने का काम करेंगे। कार्यकर्ता को हताश होने की जरूरत नहीं है

*7* मुजफ्फरनगर में मोदी के मंत्री बोले-क्या धर्म पूछकर हाथ मिलाएंगे, कुर्ते पर भी नाम लिख लें, यूपी सरकार नेमप्लेट वाला फैसला वापस ले

*8* सुप्रिया सुले का तीखा सवाल, 12 नेताओं को भ्रष्ट बताने वाली भाजपा ने सभी को मंत्री कैसे बना दिया?जिस सरकार में अमित शाह हैं, उसी सरकार के कार्यकाल में शरद पवार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। ऐसे में भाजपा के लोगों को तय कर लेना चाहिए कि शरद पवार के बारे में उनके क्या विचार हैं।

*9* हरियाणा बृजमंडल यात्रा से पहले नूंह प्रशासन का बड़ा फैसला, इलाके में 24 घंटे बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

*10* मध्यप्रदेश-रीवा में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश, पुलिस बोली- दोनों पर मुरम पलट दी गई; पट्टे की जमीन पर रास्ता बनाने का मामला

*11* सावन का पहला सोमवार: शिवालयों में रात 12 बजे से लगी भक्तों की लाइन, गूंजे जयकारे

*12* 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, UP-MP में जोरदार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक डूबे; महाराष्ट्र के कई हिस्से हाई अलर्ट पर

*13* बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा- अमेरिका के हित में फैसला लिया; डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया
*==============================*
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🅰️जवानों की रक्षा के लिए ‘देसी सुरक्षा कवच’ तैयार, मेक इन इंडिया के तहत बन रही इस जैकेट की खूबी ये है कि विदेशी जैकेट के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। लगभग आधे वजन की है। मूल्य भी 20 से 25 प्रतिशत कम है। कमर के ऊपर दोनों साइड को भी पूरी तरह बचाने में सक्षम है, जबकि विदेशी जैकेट में ये खूबियां नहीं हैं। अभी जैकेट इस्राइल, अमेरिका, रूस, फ्रांस आदि देशों से खरीदी जा रही थी। मगर, अब यूरोपीय देश इसको खरीदने के लिए भारत से संपर्क में हैं।
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज

वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी
सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा की करेंगे समीक्षा
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: दिल्ली – NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई

सुबह 10.30 बजे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे सुनवाई
आज का दिन NEET अभ्यर्थियों के लिए काफी अहम
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: *NEET-UG की याचिकाओं पर SC में होगी सुनवाई……..!!*

40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई।

*आज से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र, 26 जुलाई को पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट……..!!*

*आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र……!!*

वित्त मंत्री आज लोकसभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट सदन में रखेंगी।
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: वाराणसी – भगवान शिव का अति प्रिय श्रावण मास आज से शुरू

22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रावण मास में 5 सोमवार
कांवड़ लेकर काशी में श्रद्धालुओं का आना हुआ प्रारंभ
सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु
श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन, सुरक्षा-सुविधाओं का इंतजाम
देर रात से ही बाबा के जलाभिषेक को भक्तों की कतार
सोमवार को मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन
बाबा के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में आते हैं कांवड़िये
[22/07, 8:17 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2 जिलों के दौरे पर रहेंगे

सीएम योगी आज आजमगढ़, वाराणसी के दौरे पर रहेंगे
सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे आजमगढ़
आजमगढ़ मंडल के सांसदों-विधायकों की लेंगे बैठक
विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
शाम 4 बजे वाराणसी में सावन मेला की समीक्षा करेंगे
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟠🪦💦🙏आज से सावन महीना और पावन कांवड़ यात्रा शुरू, लाखों कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे 🟡 सावन माह के शुरू होते ही कावड़ यात्रा आरंभ हो जाती है. ऐसे में जहा एक ओर सावन 22 जुलाई , सोमवार से शुरू हो रहा है. वहीं, इसी दिन से ही कावड़ यात्रा की शुरू हो जाएगी. सावन में की जाने वाली कावड़ यात्रा में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन के दौरान भगवान शिव अपने ससुराल कनखल में वास करते हैं जो कि हरिद्वार में है. हर बार सावन शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा का जलाभिषेक किया जाता है. कावड़ यात्रा में हरिद्वार से लाए हुए गंगाजल से सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक सावन की शिवरात्रि पर ही किया जाता है. इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त की है. ऐसे में पहला जलाभिषेक 2 अगस्त, दिन शुक्रवार को होगा▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🎊 👨‍🌾 ⛔ हरियाणा में आज फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, नूंह में इंटरनेट किया गया बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 🟡 हरियाणा में एक बार फिर आज बृजमंडल यात्रा निकलने जा रही है। उस यात्रा के बीच नूंह में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पिछली बार भड़के दंगों से सबक लेते हुए इस बार सारी तैयारी पहले से की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है। पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। वैसे सिर्फ इंटरनेट बंद नहीं किया गया है, नूंह में SMS सेवाएं भी निलंबित रहने वाली हैं। अब समझने वाली बात यह है कि पिछली बार जब नूंह दंगा भड़का था, उसमें सोशल मीडिया ने एक अहम भूमिका निभाई थी। फर्जी खबरें आग की तरह फैली थी और उसी वजह से लोग सड़कों पर उतर गए थे। अब पिछली गलतियों से सीखते हुए इस बार इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है। इसके ऊपर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी, किसी भी तरह की गलत खबर को वायरल नहीं होने दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नूंह के लोगों को कुछ राहत भी दी जाएगी। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया है कि व्यक्तिगत SMS, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग SMS, वॉइस कॉल जैसी सुविधाएं जारी रहने वाली हैं▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🤳🏻🌏1️⃣📳 आकाश अंबानी ने जियो को बनाया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, बना दिया रिकॉर्ड 🟡 मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, आकाश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है. मौजूदा समय में रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जिसका कस्टमर बेस 49 करोड़ है. जानकारों की मानें तो अगले एक साल में रिलायंस जियो का IPO भी आने वाला है. जोकि देश का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. जिसके बाद रिलायंस जियो की वैल्यूएशन 10 लाख करोड़ रुपए हो सकती है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 👳🏻‍♂️💤💡⬆️ पंजाब में बिजली की डिमांड बढ़ी , गर्मी व उमस बढ़ने से बिजली खपत 15700 मेगावाट पहुंची, पावर कट ने बढ़ाई परेशानी 🟡 पंजाब में उमस व गर्मी से लोग बेहाल हैं। बढ़ रही उमस व गर्मी के कारण राज्य में बिजली की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। पंजाब में इस समय बिजली की डिमांड 15700 मेगावाट तक पहुंच गई। इसके चलते विभाग को बिजली के कट लगाने की नौबत आ गई है। हालांकि बिजली डिमांड को पूरा करने के लिए पावरकॉम को केंद्रीय पूल से 9000 मेगावाट से ज्यादा की बिजली खरीदनी पड़ी है। लगातार बढ़ रही बिजली की डिमांड पावरकॉम अफसरों के लिए भी परेशानी का सबब बनती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पावर कटों की वजह से इस गर्मी व उमस भरे मौसम में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇧🇩 🕹️9️⃣ बांग्लादेश में 93% सरकारी नौकरी मेरिट पर ही मिलेंगी… हिंसा के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला 🟡 बांग्लादेश में इस समय भयंकर हिंसा का दौर देखने को मिल रहा है, 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। उसने दो टूक कहा है कि सरकारी नौकरी में 93 फीसदी भर्तियां मेरिट के आधार पर ही रहेंगी। वही 1971 युद्ध के शहीदों के परिवारों को जो आरक्षण देने की बात थी, उसे 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
बड़ी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को भी अवैध करार दिया है। असल में 2018 में हसीना सरकार ने ही उस कोटा सिस्टम को खत्म कर दिया था, लेकिन फिर मामला हाई कोर्ट गया और इसी साल पिछले महीने फिर वो आरक्षण लागू हो गया। उसके बाद से ही पूरे बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। आलम यह है कि कई यूनिवर्सिटी बंद चल रही हैं, इंटरनेट सस्पेंड किया जा चुका है और पूरे देश में कर्फ्यू लगा है।
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⛰️⚫3️⃣ केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा, भूस्खलन , 3 की मौत 🔘 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा चिरबासा के पास हुआ है. राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद NDRF और SDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची. कुछ यात्रियों की मलबे में दबने से मौत की खबर है. हादसे का शिकार हुए कुछ घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇳👩🏻‍🦯🧑🏻‍🦯2️⃣0️⃣5️⃣0️⃣भारत में 2050 तक दो गुणा हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी 🟡 दुनिया में सबसे नौजवान देश के तौर पर माने जाने वाले भारत में बुजुर्गों की आबादी अब तेजी से बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की भारत इकाई UNFPA INDIA ने भारत में अगले कुछ वर्षों में बुजुर्गों की आबादी 2 गुना तक बढ़ जाने की सनसनीखेज रिपोर्ट दी है। संगठने की प्रमुख  एंड्रिया वोजनार ने कहा है कि भारत की बुजुर्ग आबादी 2050 तक दोगुनी हो जाने की संभावना है और देश में खासकर उन बुजुर्ग महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा, आवास और पेंशन में अधिक निवेश किए जाने की जरूरत है, जिनके ‘‘अकेले रह जाने और गरीबी का सामना करने की अधिक आशंका है’’ ▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🧒📈🩺🕹️वित्त मंत्री बढ़ा सकती हैं हेल्थ सेक्टर का बजट, सामने आई जबरदस्त मांग 🟡 आम बजट से पहले हेल्थ सर्विस सेक्टर के एक्सपर्ट ने भारत में एक मजबूत हेल्थ सर्विस सिस्टम तैयार करने के लिए सरकारी खर्च में वृद्धि, बेहतर बुनियादी ढांचे और उन्नत नवाचार की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय हेल्थ सर्विस इंडस्ट्री को बजट से बहुत अधिक उम्मीद है. इसमें अच्छे इलाज तक पहुंच, गुणवत्ता में वृद्धि और शोध तथा विकास पर जोर देना चाहिए. हेल्थ सर्विस के जानकारों ने आगामी बजट में किस तरह के सुझाव दिए हैं?एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स – इंडिया ( AHPI ) के महानिदेशक डॉ गिरधर ज्ञानी ने कहा कि उभरते स्वास्थ्य खतरों से निपटने और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हासिल करने के लिए सरकारी खर्च में वृद्धि जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल और पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘स्वस्थ भारत’ के निर्माण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को स्वायत्त राज्य बोर्डों के तहत पेशेवर बनाया जाना चाहिए, और सभी HECC-2011 लाभार्थियों को शामिल करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का पुनर्गठन होना चाहिए▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏭 📑⬆️😡 पंजाब सरकार द्वारा फैक्टरी लाइसेंस फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर 🟡 पंजाब सरकार ने फैक्टरी लाइसेंस फीस को चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। पंजाब में मौजूदा फैक्टरी लाइसेंस फीस 450 रुपये से लेकर लागू श्रेणी के अनुसार 45,000 रुपये तक है। सरकार का प्रस्ताव शुल्क को बढ़ाकर 1600 रुपये से 1,58,300 रुपये तक करने का है, जो मौजूदा शुल्क का लगभग चार गुणा है। इसे लेकर उद्यमियों में रोष है। उनका तर्क है कि पहले ही इंडस्ट्री आर्थिक सुस्ती के हालात से गुजर रही है। अब यह अतिरिक्त बोझ बर्दाश्त करना मुश्किल है। इसलिए इस प्रस्ताव को रद्द किया जाए। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन-फिको के सदस्यों की बैठक बुलाई गई और इसमें सरकार के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। फिको के चेयरमैन केके सेठ ने बैठक की अध्यक्षता की। सेठ ने कहा कि उद्योगों पर एक के बाद एक अतिरिक्त बोझ डालकर पंजाब में उद्योग को पनपने नहीं दिया जा सकता, इस फैसले को तुरंत खारिज किया जाना चाहिए। फिको के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि प्रस्तावित शुल्क एक अतार्किक बदलाव है, पंजाब में उद्योग पहले से ही बचाव के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि अन्य राज्य वहां उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षक पैकेज की पेशकश कर रहे हैं। पंजाब सरकार को पंजाब में मौजूदा उद्योगों को बचाने पर ध्यान देना चाहिए और इस प्रस्ताव को खारिज करना चाहिए। यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के चेयरमैन चरणजीत सिंह विश्वकर्मा ने कहा कि पंजाब में उद्योग पहले से ही बंदरगाहों के पास के राज्यों में औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हैं, और अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क लगाने से पंजाब में उद्योग के लिए बचाव भी मुश्किल हो जाएगा ▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇵🇰 👹👉🏾🇩🇪🇦🇫 तालिबान का खौफ! फ्रैंकफर्ट में दूतावास पर हमले में अफगानों का नाम लेने का साहस नहीं जुटा पाया पाकिस्तान, जर्मनी को सुनाया 🟡 पाकिस्तान ने जर्मनी में अपने दूतावास पर हुए हमले की कड़ी आलोचना की है। पाक विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फ्रैंकफर्ट में हमारे वाणिज्य दूतावास पर चरमपंथियों के एक गिरोह ने जिस तरह से हमला किया, वह चिंताजनक है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाए और दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही पाकिस्तान ने कहा है कि जर्मनी उनके दूतावास की सुरक्षा करने में विफल हुआ है। पाक सरकार ने जर्मन अधिकारियों से घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में अफगानिस्तान या तालिबान का नाम नहीं लिया है जबकि दूतावास में घुसे लोग अफगानिस्तान का झंडा लिए हुए थे ▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🧒🛑 ⛔⭕आखिर लाल रंग का ही क्यों होता है बजट से जुड़ा बैग, इससे जुड़ी हैं बहुत सी दिलचस्प बातें 🟡 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं. बजट के दिन हर वित्त मंत्री अपने हाथ में लाल रंग का एक ब्रीफकेस या बैग लेकर आते हैं. हालांकि 2019 के दौरान सीतारमण ने ब्रीफेस की परंपरा को तोड़ते हुए लाल रंग का बही खाता चुना था. जबकि साल 2021 में उन्होंने टैबलेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसे भी लाल कपड़े से ही ढका गया था. तो क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ये बैग लाल रंग का ही क्यों होता है या इसे लाल रंग के कपड़े से ही क्यों ढका जाता है? इसमें दूसरे रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं होता है और ये परंपरा कब से चली आ रही है? अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आपको बजट से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प चीजों की जानकारी देता हूं :
बजट ब्रीफकेस या बैग के लाल रंग के होने का कनेक्शन अंग्रेजों से जुड़ा है. जानकारों के मुताबिक 1860 में ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन ने रानी के मोनोग्राम वाला एक लाल चमड़े का ब्रीफकेस सबसे पहले पेश किया था, जिसे ग्लैडस्टोन बॉक्स के रूप में जाना जाता है. लाल रंग के चुनाव के पीछे दो वजह है, पहला यह कि सैक्स-कोबर्ग-गोथा की सेना में इसकी काफी अहमियत थी जिसके चलते बजट ब्रीफकेस लाल रंग का पेश किया गया.
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: वहीं दूसरी वजह यह है कि 16वीं शताब्दी के अंत में क्वीन एलिजाबेथ के प्रतिनिधि ने स्पेन के राजदूत को ब्लैक पुडिंग यानी एक मीठी डिश से भरा लाल ब्रीफकेस भेंट किया था, जिससे लाल रंग की परंपरा शुरू हुई. बजट का दिन खास होता है और इसमें कई अहम घोषणाएं की जाती है, इसलिए इससे संबंधित दस्तावेजों को रखने वाला बैग भी खास होता है. इसलिए इसे ऐसे रंग के ब्रीफकेस या बैग में पेश किया जाता है जो आकर्षक लगे. चूंकि लाल रंग ध्यान आकर्षित करता है ऐसे में यह रंग महत्वपूर्ण घोषणा के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है. इसके अलावा लाल रंग को भारतीय परंपरा का प्रतीक भी माना जाता है. आमतौर पर धार्मिक ग्रंथों को ढकने के लिए भी लाल कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है, इसके चलते भी बजट घोषणा में इस रंग की खास अहमियत है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇦🇺 🎞️👤🎗️ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित होंगे दक्षिण भारत के सुपर स्टार रामचरण 🟡साउथ इंडियन सुपर स्टार राम चरण की गिनती इंडस्ट्री के टॉप और सफलतम अभिनेताओं में होती है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFM ) के 15वें एडिशन में ‘एंबेसडर फॉर इंडियन आर्ट एंड कल्चर’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा। 25 अगस्त से शुरू होने वाला इंडियन फिल्म फेस्टिवल 10 दिनों तक चलेगा। इसमें राम चरण की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में उनके अद्भुत सफर को रेखांकित किया जाएगा▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇳 💰🏸🏓🥎 पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए BCCI करेगा करोड़ों खर्च, जय शाह ने किया बड़ा ऐलान 🟡
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. भारत ने पहली बार ओलंपिक में साल 1900 में हिस्सा लिया था. इस बार भारत 26वीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहा है. भारत के कुल 117 खिलाड़ियों को भारत का तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी मिली है. इस बड़े इवेंट के लिए BCCI ने एक बड़ा ऐलान किया है. BCCI ने ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों के समर्थन के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया है । BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है. जय शाह ने बताया कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा. हम अभियान के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ रुपए प्रदान कर रहे हैं. इससे पहले BCCI ने साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. BCCI ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने वाली मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख रुपए और ब्रॉन्ज जीतने वाली पीवी सिंधु, लवलीना बोरोगहेन, बजरंग पूनिया को 25-25 लाख रुपए का इनाम दिया था. इसके अलावा ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ रुपए दिए थे▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇱🇰🏆IPL के दो साथी फाइनल में टकराए, खूब लगे छक्के-चौके, शतक लगाकर इस स्टार ने जाफना को बनाया चैंपियन 🟡 IPL और वर्ल्ड कप के बाद एक और T20 टूर्नामेंट का धमाकेदार अंत हुआ है. श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स ने एक बार फिर खिताब जीत लिया. कोलंबो में खेले गए फाइनल में जाफना किंग्स ने एकतरफा अंदाज में गॉल मार्वल्स को 9 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट का ये पांचवां ही सीजन था और इसमें से चौथी बार जाफना ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया. जाफना की इस जीत के स्टार रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो, जिन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए जबरदस्त शतक जमाया और टीम को 23 गेंद पहले ही 185 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. रूसो का इस सीजन में ये दूसरा शतक था और एक LPL सीजन में 2 शतक जमाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇬🇧🌴नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को हराया, यांग ब्रिगेड का करिश्मा 🟡 ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 19 और 20 जुलाई को जिस तरह की बैटिंग वेस्टइंडीज ने की थी, उससे लगा नहीं था, कि अगले ही दिन यानी 21 जुलाई को वही बल्लेबाज दो सेशन भी क्रीज पर नहीं टिक पाएंगे. नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज पूरी तरह खत्म होने से पहले ही अपने कब्जे में कर ली. इंग्लैंड की जीत के स्टार जो रूट, हैरी ब्रूक और शोएब बशीर रहे. ब्रूक और रूट ने मैच के चौथे दिन जबरदस्त पारियां खेली और शतक जमाए, जबकि इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा स्पिनर बशीर ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की धज्जियां उड़ा दी. नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 325 रनों का स्कोर बनाया. पहली पारी में वेस्टइंडीज से 41 रनों से पिछड़ने के कारण इंग्लैंड ने जीत के लिए 385 रनों का लक्ष्य रखा. उसके लिए इस पारी में जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (110) ने जबरदस्त शतक जमाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 4 विकेट हासिल किए थे.
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰बांग्लादेश में हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की CM और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. कोलकाता में शहीद दिवस की रैली के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी बांग्लादेश के लोगों को पूरा तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के दरवाजे सदा ही उनके लिए खुले हुए हैं▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना 82वा जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर PM मोदी और सांसद राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की ▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰सुप्रीम कोर्ट में आज NEET-UG परीक्षा में अनियमितताओं और उसे रद्द करने की मांग से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी। खंडपीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल हैं▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व, पवित्र नदियों में लगायी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैंक से श्योक नदी पार करने के अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में JCO सहित पांच जवानों की जान चली गई। यह दुर्घटना चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुई▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰फिल्लौर नाके पर आइस ड्रग्स के साथ पकड़े खालिस्तान समर्थक और श्री खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को दो दिन की रिमांड खत्म होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने हैप्पी और लवप्रीत को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। क्योंकि कोर्ट में पुलिस ने रिमांड की मांग नहीं की थी▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. संसद का यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष की ओर से नीट पेपर लीक के साथ-साथ कांवड़ नेम प्लेट मुद्दे को उठाए जाने की संभावना है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🏆👩‍🦰🇮🇳✌️भारत की बेटियों ने UAE को 78 दौड़ों से पराजित किया 🟡एशिया कप 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच में UAE को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद UAE ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग दी थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया था. UAE 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और 78 रन से मैच हार गई. इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🖥️🛕🙏श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन घर बैठें ही ऑनलाइन करें 🟡 सावन माह के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगभग एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में अनेक भक्त ऐसे भी होंगे जो किसी कारणवश बाबा के दरबार तक नहीं पहुंच पाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का प्रावधान किया है, जिससे वे अपने घर बैठे ही भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे । भक्तजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे यूट्यूब और फेसबुक पेज पर भगवान काशी विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा, भक्तजन मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट www.skvt.org पर जाकर परिवार के नाम से रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ और पूजा को ऑनलाइन विधि के तहत निर्धारित शुल्क में पूर्ण करा सकते हैं. यह सुविधा विशेष रूप से दूर-दराज के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. आपको बता दें कि श्रावण माह के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में 6 स्थानों पर बड़ी LED Tv लगाई गई है , जिसके माध्यम से श्रद्धालु बाबा के गर्भगृह का लाइव दर्शन कर सकेंगे. यह व्यवस्था 19 अगस्त तक मंदिर परिसर के गेट नंबर 4, मंदिर चौक, मंदिर परिसर गंगा द्वार, गीता प्रेस पुस्तकालय के पास, यात्री सुरक्षा केंद्र 1 और 2 के पास की गई है▪️
[22/07, 8:18 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌍 🇺🇸 👤🗳️ आज की सबसे बड़ी खबर, जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर में 🟡

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का ऐलान कर दिया है। पिछले महीने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई एक बहस में खराब प्रदर्शन के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि क्या वे चार और साल के लिए इस पद पर बने रहने के लिए योग्य हैं। उन्होंने कहा कि मेरा रेस से हटना देश के सर्वोत्तम हित में है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव अभियान से हट रहे हैं। बाइडन ने यह घोषणा डेमोक्रेटिक सांसदों के बढ़ते विरोध के बीच की है, जिन्होंने उनसे पद छोड़ने का आह्वान किया है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में उनके प्रदर्शन के कारण कई सांसदों ने उनसे दौड़ से हटने का आग्रह किया था▪️

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.