बाराबंकी21अप्रैल24*महावीर जयंती पर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक निकाली गई पारंपरिक शोभायात्रा
– गनेशपुर में निकली यात्रा में भारी पुलिस बल रहा मौजूद
बाराबंकी। रविवार को भगवान महावीर की जयंती जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ पारंपरिक शोभायात्रा निकाली । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा सहित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पूनिया व श्रद्धा पूनिया शामिल हुए और पूजन अर्चन किया। यह यात्रा घंटाघर होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी जहां लोगों ने भगवान महावीर की आरती उतारी एवं पूजन किया। इसी क्रम में तहसील रामनगर के कस्बा गनेशपुर व त्रिलोकपुर में जैनधर्म के अनुयायियों ने भगवान महावीर जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाई ।भक्तों द्वारा इस पावन अवसर पर शुभ मुहूर्त में भगवान की सुंदर शोभायात्रा गाजे बाजे सहित निकाली गई।गणेशपुर के जैनमंदिर से निकली रथयात्रा रेलीबाजार, लोहटी जई, मीतपुर झाला आदि क्षेत्रों से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।इस रथयात्रा में अमरचन्द जैन, मोहित जैन, अमन अंकित मिंटू कोमल हर्षित आकाश सत्यम आसित पवन विरधीचन्द मोतीचन्द व अभय जैन सहित जैन समाज के अन्य भक्त महिलाएं युवक किशोर व किशोरियों सहित छोटे बच्चे नंगे पांव शामिल हुए।वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत शोभायात्रा में क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे व महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी सतर्कता से तैनात रहे ।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*