November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी20.09.2024*चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार,

बाराबंकी20.09.2024*चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार,

बाराबंकी20.09.2024*चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 20.09.2024 को चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों/शातिर चोर 1. वितुल कुमार पुत्र लालजी 2. जैद पुत्र निजामुद्दीन निवासीगण ग्राम नबीगंज थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को सुढियामऊ तकिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी किए गए 01 अदद गैस सिलण्डर, 01 अदद टेबल फैन, 03 अदद सीलिंग फैन, 02 अदद गैस चूल्हा, 01 अदद तवा, 02 अदद जंजाल, 01 अदद कढ़ाई, 04 अदद भगौना, 02 अदद परात, 09 अदद प्लेट, 02 अदद जग, 02 अदद चम्चा, 02 अदद कटोरी, 04 अदद गिलास, 01 अदद कप, 01 अदद कुकर, 01 अदद फ्राई पैन, 02 अदद स्पीकर, 01 अदद स्टील की बाल्टी, 01 अदद गैस लाइटर, 01 कट्टी चावल, घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 अदद सब्बल, चोरी से सम्बन्धित 2500/- रुपये नकद व 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया ।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा गांव/कस्बों में रेकी करने के पश्चात चोरी की घटना कारित की जाती है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 25.07.2024 को ग्राम दलसराय में एक दुकान से जेनरेटर खोल कर कापर का तार व बेल्डिंग मशीन चोरी की गई थी जिसे बेंचकर प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया था। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 483/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 17.09.2024 को प्राथमिक विद्यालय बिलौली पूरे लोकईपुर से किचन का सामान व पंखा आदि चोरी किया गया था जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 588/2024 धारा 331(4)/305 पंजीकृत है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. वितुल कुमार पुत्र लालजी निवासी ग्राम नबीगंज थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
2. जैद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम नबीगंज थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी

*बरामदगी-*
1. 01 अदद गैस सिलण्डर
2. 01 अदद टेबल फैन
3. 03 अदद सीलिंग फैन
4. 02 अदद गैस चूल्हा
5. 01 अदद तवा
6. 02 अदद जंजाल
7. 01 अदद कढ़ाई
8. 04 अदद भगौना
9. 02 अदद परात
10. 09 अदद प्लेट
11. 02 अदद जग
12. 02 अदद चम्चा
13. 02 अदद कटोरी
14. 04 अदद गिलास
15. 01 अदद कप
16. 01 अदद कुकर
17. 01 अदद फ्राई पैन
18. 02 अदद स्पीकर
19. 01 अदद स्टील की बाल्टी
20. 01 अदद गैस लाइटर
21. 01 कट्टी चावल
22. घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 अदद सब्बल
23. 2500/- रुपये नकद
24. 01 अदद अवैध चाकू

*अनावरित अभियोग-*

1. मु0अ0सं0 483/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 588/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी

*पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार पाण्डेय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
3. हे0का0 दीपक कुमार सिंह,हे0का0 योगेश सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
4. का0 राजकुमार यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
5. का0 रवि सहगल, का0 संतोष कुमार यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.