November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी20मार्च24*पीएसी ग्राउंड में चल रहे हाकी मैच में 27 वीं वाहिनी रायबरेली का दबदबा

बाराबंकी20मार्च24*पीएसी ग्राउंड में चल रहे हाकी मैच में 27 वीं वाहिनी रायबरेली का दबदबा

बाराबंकी20मार्च24*पीएसी ग्राउंड में चल रहे हाकी मैच में 27 वीं वाहिनी रायबरेली का दबदबा

मसौली-बाराबंकी। जिले की दसवीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर आयोजित 25 वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन हाकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला 27 वीं वाहिनी सीतापुर एवं 25 वीं वाहिनी रायबरेली के मध्य खेला गया। इसमें 27 वीं वाहिनी 11:0 के स्कोर के साथ मैच जीतने में कामयाब रही। दूसरा मैच 11वीं वहिनी पीएसी सीतापुर एवं एवं 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मध्य बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें 11वीं वाहिनी सीतापुर पेनल्टी शूटआउट की मदद से एक गोल करने में कामयाब रही और मैच अपने नाम किया। आज के दिन का तीसरा मैच द्वितीय वाहिनी सीतापुर एवं 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के मध्य खेला गया। जिसमें द्वितीय वाहिनी 11:3 से मैच जीतने में सफल रही। द्वितीय वाहिनी के काफी अनुभव खिलाड़ी पीसी प्रमोद सिंह द्वारा कुल 06 गोल किया गया। सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गोविंद इंडस्ट्रीज के कुशल अग्रवाल,वाहिनी चिकित्सक डाक्टर हेमंत गुप्ता,शिविरपाल उमेश कुमार राय, सहा०शिविरपाल दिनेश पांडे,सूबेदार मेजर सचिदानंद दीक्षित,पीसी चंद्रेश राव,पीसी भोलेंद्र सिंह एवं वाहिनी तथा पीएसी मध्य जोन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।