बाराबंकी20मार्च24*डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों की तैयारियों का निरीक्षण
– दिए संबंधित को समय से व्यवस्थाओं के पूर्ण करने के निर्देश
बाराबंकी। डीएम सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे मतदान केंद्रों की तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों को तैयार किया किया जा रहा है। बता दें कि ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को एसडीएम रामनगर पवन कुमार व खंड विकास अधिकारी के साथ रामनगर व दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों के बेहटा, मांझा रायपुर, पारा, नैपुरा, कमियार, बांसगांव उत्तरी तथा असवा मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मूल-भूत सुविधाओं बिजली, पानी, रैम्प, टायलेट, आयल पेन्टिग आदि सुविधायें चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश सम्बंधित को दिये।
आगे उन्होंने तहसील रामसनेही घाट के विभिन्न मतदान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने बाद उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद अंतर्गत मतदान केंद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय असवा का स्थलीय निरीक्षण किया और समय से सभी मतदान केंटो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*