July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी20मई25*समर कैम्प 2025: बाराबंकी के विद्यालयों में रचनात्मकता, जागरूकता और स्वास्थ्य का उत्सव

बाराबंकी20मई25*समर कैम्प 2025: बाराबंकी के विद्यालयों में रचनात्मकता, जागरूकता और स्वास्थ्य का उत्सव

बाराबंकी20मई25*समर कैम्प 2025: बाराबंकी के विद्यालयों में रचनात्मकता, जागरूकता और स्वास्थ्य का उत्सव
——————–
बाराबंकी, 20 मई 2025: जनपद बाराबंकी के समस्त सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक “समर कैम्प” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इस समर कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, रचनात्मक एवं व्यावहारिक ज्ञान का समावेश किया गया है।

जनपद स्तरीय समिति की अध्यक्षता में दिनांक 15 मई को विकास भवन, बाराबंकी में आयोजित बैठक के निर्देशानुसार समर कैम्प की दिनवार कार्ययोजना निर्धारित की गई, जिसमें योग, व्यायाम, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण जागरूकता, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, स्वच्छता अभियान, डिजिटल शिक्षा, करियर गाइडेंस, हस्तकला, लोककला, कम्प्यूटर साक्षरता, आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा आदि को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है।

मुख्य आकर्षण:

योग एवं व्यायाम: प्रतिदिन आधे घंटे का योगाभ्यास विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने हेतु सुनिश्चित किया गया है।

कला एवं संस्कृति: लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, कविता लेखन, काव्य पाठ आदि के माध्यम से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को मंच प्रदान किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं पोषण: विद्यार्थियों को संतुलित आहार, योग, प्राथमिक चिकित्सा, पोषणयुक्त भोजन तथा खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

पर्यावरण संरक्षण: प्लास्टिक मुक्त अभियान, पुनः उपयोग योग्य थैले बनाना, किचन गार्डन, औषधीय पौधों की जानकारी, स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर विशेष फोकस किया गया।

डिजिटल साक्षरता: विद्यार्थियों को कम्प्यूटर संचालन, वीडियो एडिटिंग, टाइपिंग आदि की प्रशिक्षण गतिविधियाँ कराई गईं।

कैरियर गाइडेंस: विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण हेतु विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।

समापन समारोह: 10 जून को समर कैम्प के समापन अवसर पर अभिभावकों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को फीडबैक फॉर्म के माध्यम से आत्ममूल्यांकन भी कराया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अन्ना सुदन के निर्देशन में यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय समर कैम्प को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालित करें तथा स्वास्थ्य, सुरक्षा, जल एवं स्वच्छता की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर की जाए।

इस कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश के दौरान सकारात्मक, रचनात्मक एवं उपयोगी गतिविधियों में संलग्न करना है, जिससे वे भावी जीवन में आत्मनिर्भर, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.