October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी20जनवरी2023*भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व0 पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित को दी गई श्रद्धांजलि*

बाराबंकी20जनवरी2023*भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व0 पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित को दी गई श्रद्धांजलि*

बाराबंकी20जनवरी2023*भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व0 पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित को दी गई श्रद्धांजलि*

मेराज अहमद

जैदपुर बाराबंकी! शुक्रवार को दशहरा बाग स्थित बाला जी महाराज मंदिर प्रांगण में हैदरगढ़ के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता रहे स्व0 श्री सुन्दर लाल दिक्षित जी को जनपद के भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी! इस मौके पर जैदपुर विधान सभा प्रतयाशी अम्बरीष रावत ने स्व0 श्री सुन्दर लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया! स्व0 श्री दिक्षित जी के द्वारा किये गये जनता के प्रति कार्यों व उनकी कुरबानियों को भी याद किया गया! इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी संतोष सोनी डब्बू जयसवाल गिरजा शंकर कमल राजपूत रितेश मौर्या अबू उमैर अंसारी राजन बकसोर नदीम जैदी रामू यादव राजेश अशीष लोधी परवेज आलम सहित लोग मौजूद थे!

Taza Khabar