बाराबंकी20जनवरी*एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली में हर वर्ष की भाती गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
हैदरगढ़ बाराबंकी एसबीएस पब्लिक स्कूल नरौली में स्कूल प्रबंधक हर्षित राजकुमार ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश जी की पूजा अर्चना का प्रोग्राम स्कूल परिसर स्थित आयोजित हुई जिसमे मुख्य रूप से स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह के बड़े भाई अनिल सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनाया
स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह के न रहने पर पहली बार गणेश जी की पूजा अर्चना हुई स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की याद सबको आती रही समस्त छात्र छात्रों वा विद्यालय के समस्त स्टाफ की आंखे नम रही
इस मौके पर क्लास 12 के छात्रों और उपस्थित समस्त स्टाफ को भोजन कराया गया और प्रसाद का वितरण किया गया
प्रधानाचार्य नीलम सिंह शशी प्रकाश शुक्ला अरुण श्रीवास्तव रामलखन पाल वा राजू सिंह मौजूद रहे

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।