July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी17जून24*रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन देने के नाम सहायक अध्यापक से 85 हजार की ठगी

बाराबंकी17जून24*रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन देने के नाम सहायक अध्यापक से 85 हजार की ठगी

बाराबंकी17जून24*रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन देने के नाम सहायक अध्यापक से 85 हजार की ठगी

(राम नारायण मिश्र)रामसनेहीघाट बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र में भिटरिया निवासी चन्द्र प्रकाश यादव एक सहायक अध्यापक पद पर तैनात है । सितंबर 2023 में एक ठगी करने वाली कम्पनी का व्हाट्सएप पर मैसेज रुपये को तीस प्रतिशत करने का लालच आया। उस व्हाट्सएप के मैसेज में विभिन्न होटल/रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन देने का मैसेज भेजा गया। जिस पर सहायक अध्यापक से थोड़ा थोड़ा कर 85 हजार रुपए यूपीआई से पेमेंट करने के बाद ठगी के शिकार हो गए। चंद्र प्रकाश यादव ने कोतवाली में शिकायत पत्र देकर बताया कि 25 सितंबर 2023 की है जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर विभिन्न होटल/रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन देने का मैसेज भेजा जाता है । फिर टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर प्रीपेड टास्क दिया गया ।जिसमे एक हजार रूपए से एंट्री ले कर 30% कमीशन 1300 रूपए वापस किया। फिर दो बार तीन हजार दे कर 7800 कमीशन सहित मुझे बैंक ट्रान्सफर किया। लेकिन फिर किसी अन्य टास्क में तीन हजार जमा करवा कर इस बार कमीशन न दे कर बीस हज़ार और जमा करवा कर पूरे पैसों पर कमीशन देने की बात कही गई लेकिन इस बार फ़िर से कमीशन न दे कर 65 हजार रुपए जमा करने पर आपका पूरा पैसा कमीशन सहित दे दिया जाएगा नहीं तो आपको ग्रुप से निकाल दिया जायेगा और आपके सारे पैसे भी जब्त कर लिए जाएंगे। मुझे फ्राड की आशंका होने पर जानकारी की गई लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। उक्त प्रकरण की मेरे द्वारा साइबर सेल में 24 घंटे के अंदर ही रिपोर्ट की गई जिससे तबतक 65 हजार और 6 हजार रूपए साइबर सेल ने होल्ड कर दिया है। इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू किया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.