September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी17जुलाई24*गोताखोर नहीं बरामद कर सके सुधीर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

बाराबंकी17जुलाई24*गोताखोर नहीं बरामद कर सके सुधीर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

बाराबंकी17जुलाई24*गोताखोर नहीं बरामद कर सके सुधीर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

– घर पर हुई मामूली कहासुनी के बाद नदी में लगाई छलांग

बाराबंकी। थाना रामनगर के ग्राम पंचायत फिरोजपुर मजरे बड़नपुर निवासी सुधीर शर्मा मंगलवार की देर शाम घाघरा नदी में कूद गया था। बुधवार को पुलिस टीम के गोताखोरों द्वारा की गई खोजबीन में उसका कोई अता पता ना चला। जिससे गुरुवार को भी गोता खोरो द्वारा युवक की तलाश जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक सुधीर शर्मा उर्फ़ सुनील पुत्र गोविंद कुमार शर्मा बचपन से ही अपने ननिहाल में अपने नाना लक्ष्मी नारायण के साथ में रहता था। जहां फास्ट फूड की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता था। मंगलवार की शाम घर पर हुई कहा सुनी के बाद वह मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। जिसकी तलाश मामा संदीप शर्मा द्वारा की गई।जिसमें सुनील की मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी के संजय सेतु पर लावारिस अवस्था में बरामद हुई। जिसपर लोगों आशंका है कि सुधीर अपना स्मार्ट फोन व कपड़े गाड़ी पर छोड़कर नदी में कूद गया। जिसकी सूचना पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय ने देर रात रोशनी की मदद से युवक की खोजबीन करने लगे। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने से बुधवार सुबह एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों की मदद से नदी में युवक को खोजा गया। लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक युवक का कोई अता-पता ना चल सका। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.