July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी17अक्टूबर24*आशिकाई में पड़े भतीजे ने की सगी चाची की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बाराबंकी17अक्टूबर24*आशिकाई में पड़े भतीजे ने की सगी चाची की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक

बाराबंकी17अक्टूबर24*आशिकाई में पड़े भतीजे ने की सगी चाची की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

– रोज मिलने से तंग आकर भतीजे ने चाकू से गोदकर की चाची की हत्या

– एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 15 हजार का नगद पुरस्कार

बाराबंकी। थाना असंद्रा पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बीती 9 तारीख को हुए एक विवाहिता के हत्याकांड का खुलासा कर उसमें संलिप्त रहे सगे भतीजे व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इसके अतरिक्त पुलिस ने मुख्य आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। जिसके लिए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। विवाहिता की हत्या आशिक़ाई में पड़े सगे भतीजे ने की थी। गुरुवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना असंद्रा पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बीती 9 तारीख को हुए एक विवाहिता के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। इसके संबंध में बीती 10 तारीख को उसके पति ने थाना असंद्रा पर घर के पीछे नित क्रिया को गई पत्नी की हत्या करने का मुकदमा अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज कराया था।इसके साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त रहे मुख्य आरोपी व मृतका के सगे भतीजे श्रवण कुमार पुत्र छंगालाल रावत व उसके एक साथी राजेंद्र कुमार पुत्र स्व. बंसीलाल रावत निवासी नसीरपुर मजरे मंसारा को नैपुरा घाट के पास से गिरफ्तार किया है। शुरुआती दौर में यह घटना पूरी तरीके से ब्लाइंड मर्डर लग रही थी लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच को बढ़ाया खुलासा होने लगा। जिसके बाद गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस की जांच पड़ताल को और आसान कर दिया। वहीं घटना के संबंध में एएसपी डा.अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा ने भी संबंधित टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

पूछताछ में मुख्य आरोपी श्रवण कुमार ने बताया कि मृतका उसकी सगी चाची है। जिससे उसके 10 वर्षों से अवैध सम्बन्ध थे। इस बीच पांच वर्ष पूर्व श्रवण का विवाह हो गया। जिससे श्रवण ने मृतका से पूर्व की तरह मिलना-जुलना छोड़ दिया। मौका पाकर कभी-कभी श्रवण चाचा से मिलता था। जिसके चलते मृतका श्रवण से नाराज रहती और पूर्व की तरह सम्बन्ध रखने का दबाव बनाती और रुपयों की मांग करती थी। उसके द्वारा ऐसा करने से मना करने पर पर झगड़ा करती और परिवार में सारी बाते बता देने की धमकी भी देने लगी। मृतका के चलते उसका परिवार टूटने की कगार पर आ गया था।
( पीछा छुड़ाने के लिए बनाई हत्या करने की योजना)
अभियुक्त श्रवण ने मृतका से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ चाचा की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक गुरुवार की शाम श्रवण ने अपनी चाची को घर के पीछे खेत में मिलने के लिए बुलाया। इससे पूर्व उसने राजेन्द्र को खेत के बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया। मृतका घर से शौच का बहाना कर खेत में पहुंची। जहां उसने चाची को बातों में उलझा कर उसपर चाकू से कई वार कर निर्मम हत्या कर दी।हत्या करने के दौरान चाकू लगने से श्रवण का हाथ जख्मी हो गया। जहां से वह राजेन्द्र के साथ गांव की मजार स्थित नल पर पहुंचा। यहां उसने अपने हाथ पैर धोए और मोटरसाइकिल से नहर के पास झाड़ी में हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू को छिपा दिया। जिसके बाद दोनों ने नई सड़क पहुंचकर शराब पी और घटना के दौरान चाकू लगने से घायल हुए श्रवण के हाथ में पट्टी बंधाई।
(हांथ में लगी चोट को छुपाने के लिए रची सड़क दुर्घटना की कहानी)
दोनों आरोपियों ने घर पहुंचने से पूर्व एक नई योजना बनाई जिसके तहत उन्होंने घर पहुंच कर बताया कि रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसे बचने के लिए आरोपी ने स्वयं गाड़ी के आगे के हिस्से को तोड़ दिया। घर वालों को वालों की सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें वह घायल हुआ है।आई चोट का डॉक्टर से उपचार कराया अभियुक्त श्रवण द्वारा हाथ में लगी चोट को दुर्घटना का रूप देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल का इण्डीकेटर तोड़ दिया गया एवं नम्बर प्लेट को क्षतिग्रस्त करते हुए बाइक पर स्क्रेच बना दिये गये थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.