बाराबंकी15.11.2024*07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी व घटना में प्रयुक्त लाठी आदि बरामद-*
थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.11.2024 को मु0अ0सं0 397/2024 धारा 3(5)/103(1)/115(2)/117(2)/333/351(2)/110 भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. महेश प्रजापति 2. सुरेश 3. चन्द्रपाल प्रजापति पुत्रगण परमेश्वर 4. रिंकू उर्फ रामतीरथ पुत्र चन्द्रपाल 5.सुखरानी पत्नी महेश 6. सुधरा पत्नी चन्द्रपाल 7. किरण पत्नी सुरेश निवासीगण ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को बिजौली अण्डरपास पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार कर 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद हथौड़ी, एक अदद बांका, एक अदद हंसिया व दो अदद लाठी बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 13.11.2024 की रात्रि को थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामगंज मजरे ककरी में जमीनी विवाद के दौरान मारपीट की गई थी जिसमें शत्रोहन प्रजापति पुत्र प्यारेलाल को गंभीर चोट आने कारण मृत्यु हो गई थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. महेश प्रजापति पुत्र परमेश्वर निवासी ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
2. सुरेश पुत्र परमेश्वर ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
3. चन्द्रपाल प्रजापति पुत्र परमेश्वर ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
4. रिंकू उर्फ रामतीरथ पुत्र चन्द्रपाल ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
5. सुखरानी पत्नी महेश ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
6. सुधरा पत्नी चन्द्रपाल ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
7. किरण पत्नी सुरेश ग्राम रामगंज मजरे ककरी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
8. 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।
*बरामदगी-*
1. एक अदद हथौड़ी
2. एक अदद बांका
3. एक अदद हंसिया
4. दो अदद लाठी
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री दौमित्र सेन रावत थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
2. व0उ0नि0 श्री जय प्रकाश यादव थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
3. उ0नि0 श्री शिवम तिवारी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
4. हे0का0 बृजेश यादव थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
5. का0 नीरज, का0 जयसराज यादव थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
6. का0 प्रिंस, का0 रोहित थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
7. म0आरक्षी शिवानी,म0 आरक्षी प्रमिला देवी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन