January 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी15जनवरी25*सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक*

बाराबंकी15जनवरी25*सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक*

बाराबंकी15जनवरी25*सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक*

*विभागीय रैंक में आपेक्षित सुधार लाने के मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश*

———————–

बाराबंकी, 15 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम 37 बिंदु (सीएम डैश बोर्ड) के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की प्रगति में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। डीसी एनआरएलएम सहित पीओ नेडा के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद विद्युत विभाग व कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के आवदेन पत्र पेंडिंग न रहने पाए समय पर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। आरईएस विभाग के तहत सड़क व भवन निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। चिकित्सा सेवा के तहत 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा और सहकारी दुग्ध उत्पादन विभाग के मामले में सुधार लाने के निर्देश दिए। बेसिक स्कूलों में कायाकल्प के कार्यों को समय पर पूर्ण कराने, निपुण लक्ष्य की प्राप्ति व बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के तहत गोवंश संरक्षण और टीकाकरण के विषय में आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कराये जा रहे कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत सड़कों की मरम्मत व नई सड़कों के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की रैंक में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये और लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे आम-जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके। सभी अधिकारी सी0एम0 डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाए, जिससे जिले की रैंकिग और बेहतर हो सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने कहा कि सी0एम0 डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग नीचे से 10 वें स्थान तक है उन विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की रैंक में आपेक्षित सुधार लाये। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय, एसीएमओ डॉ डी0 के0 श्रीवास्तव, डीडीओ भूषण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एआरटीओ, डीसी एनआरएलएम, डीपीआरओ, पीओ नेडा आदि सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.