बाराबंकी14अप्रैल24*धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, निकाली गई भब्य शोभायात्रा
जैदपुर-बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जैदपुर व मौथरी गांव ने डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। ब्लाक अध्यक्ष रामू गौतम, उपाध्यक्ष अशोक गौतम, सलाहकार अमित कुमार की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती की बधाई दी गई। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रामू गौतम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। वह जब पढ़ने जाते थे तो वहां पर उन्हें छुआछूत का सामना करना पड़ता था। डॉ आंबेडकर प्रतिभावान थे, उन्होंने अपनी जातिगत पृष्टभूमि के कारण भेदभाव का सामना करते हुए हिम्मत नहीं हारी और लगातार शिक्षा प्राप्त करते रहे। उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। बाद में उन्हें अन्य डिग्रियां भी प्रदान कीं गईं। मैट्रिक की पढ़ाई के बाद बॉम्बे विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एलफिंस्टन कॉलेज से पढ़ाई करने वाले वह अपने समुदाय के सबसे पहले छात्र थे। संविधान के निर्माण में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का अद्वितीय योगदान रहा है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आज उनके संवैधानिक व सामाजिक योगदान को पढ़ने व आत्मसात करने की जरूरत है, समाज से भेदभाव को मिटाने की जरूरत है, जातिगत भेदभाव समाज व देश की तरक्की में बाधक है। इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सब डॉ आंबेडकर के कार्यों पर चर्चा करते हुए उनसे कुछ सीखें तभी इस महापुरुष की भावना को मूर्तरूप देने का संकल्प पूरा हो पायेगा। शिक्षित बनो, संगठित बनो का नारा देने वाले डॉ आंबेडकर जीवन पर्यंत समाज को जागृत करते रहे।

More Stories
प्रयागराज 18/11/25*यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू*
लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…