*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने*
बाराबंकी14अगस्त*बूढ़ी मां और पिता* *समान बुजुर्गो से मिलकर उन्हें माताओं को* *साड़ी, फल, मिठाई भेंट की*
मेराज अहमद
आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत ग्राम भुयहारा सफेदाबाद में वृद्धा आश्रम में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने बेसहारा लोगों से मुलाकात की।और बूढ़ी मां और पिता समान बुजुर्गो से मिलकर उन्हें माताओं को साड़ी,फल,मिठाई भेंट की तथा बूढ़े पिता समान को अंगवस्त्र,मिठाई, और फल,भेंट किया। माताएं और बुजुर्ग पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर खुशी से सब झूम उठे।ऐसा लगता था शायद उनका कोई अपना सगा पुत्र मिल गया हो।पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप के साथ उनके सुपुत्र अविरल सिंह भी बुजुर्गो से मिलकर अपने को फख्र महसूस कर रहे थे। तत्पश्चात पूर्व मंत्री ने अरविंद सिंह गोप ने राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि हम आप लोगों से मिलकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि एक अच्छी जगह पर पहुंच कर आप लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।आप सभी मेरे माता पिता समान हो।जब भी मेरी कोई जरूरत होगी तो आपका यह बेटा आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सबके नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी का कहना है जहां भी कोई गरीब बेसहारा मिल जाए तो उनके बीच में जरूर जाना और ज्यादा से ज्यादा मदद करना। सभी बुजुर्गो ने पूर्व मंत्री अरविंद गोप और उनके सुपुत्र अविरल सिंह को सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हम लोग जो इस देश में खुली हवा में सांस लें रहे हैं वह उन वीर सपूतों की कुर्बानी है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश को आजादी दिलाई हम ऐसे वीरजवानों को सलाम करते हैं।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,व्यापारी नेता पवन जैन,हिमांशु यादव,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू, ताज बाबा राइन,सलमान सिद्दीकी सल्लू, मो आसिफ़ सभासद,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।