बाराबंकी13मई24*फेयरवेल पार्टी में प्रबंधक ने बच्चों को बताए सफलता के मंत्र
बाराबंकी। खुशहालपुर स्थित सहयोगी आर.बी.पी.जी कालेज में एमएससी के छात्र-छात्राओ के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व विज्ञान विषय के प्रोफेसर निधि, आकाक्षा, दीपक ने किया। यहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबन्धक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय सभागार मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मिस सहयोगी अल्का व मिस्टर सहयोगी अमन चुने गए महाविद्यालय प्रबन्धक श्री वर्मा द्वारा क्राउन पहनाकर व पुरस्कार देकर मिस सहयोगी व मिस्टर सहयोगी को सम्मानित किया गया। प्रबन्धक श्री वर्मा ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। संचालन सोनाली व प्रयूष ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा0 दारा सिंह, डा0 प्रज्ञा सिंह, प्रवक्ता अनुज वर्मा, प्रवक्ता विनोद गौतम, चन्द्रकात वर्मा, शमशेर सिंह, अनीता वर्मा, गीता वर्मा, मधु, प्रतिभा वर्मा, कोमल, राघवेन्द्र, दिनेश वर्मा, आशीष वर्मा, इन्द्रराज, अवधराम, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *इंडियन ऑयल के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,