September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13मई24*तेज धमाके के साथ फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत एक घायल

बाराबंकी13मई24*तेज धमाके के साथ फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत एक घायल

बाराबंकी13मई24*तेज धमाके के साथ फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत एक घायल

– केमिस्ट के मुताबिक हैवी प्रेशर के चलते फटा सिलेंडर
– बाल-बाल बचे हादसे के समय कार्यरत अन्य तीन कर्मचारी

बाराबंकी। शहर के करीब सारंग प्लास्टिक ऑक्सीजन फैक्ट्री में दोपहर एक बजे रिफलिंग करते समय एक सिलेंडर हैवी प्रेशर के चलते तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में कार्यरत अन्य तीन कर्मचारी बाल बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक शहर के करीब प्रशांत गुप्ता एक ऑक्सीजन फैक्ट्री संचालित करते है। सोमवार को दिन में एक बजे के आसपास फैक्ट्री में सिलेंडर फटने की सूचना उन्हें कर्मचारियों ने दी। इसके बाद जब तक वह मौके पर पहुंचते इससे पहले पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और फैक्ट्री में पहुंचा। जहां मौत का ऐसा मंजर जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। यहां सिलेंडर फटने से चपेट में आए एक युवक के चीथड़े पूरी फैक्ट्री सहित बाहर सड़क पार कर बिखरे हुए थे। यहां पहुंची पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर लाल जी(32) पुत्र रामखेलावन की दर्दनाक मौत हो गई। फैक्ट्री संचालक के मुताबिक इसी के चीथड़े हवा में बिखर गए और फैक्ट्री व आसपास के क्षेत्र में बिखर गए। वही इस हादसे में एक अन्य राजेंद्र प्रसाद पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ग्राम मनेरा को सर पर चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत यह रही कि अन्य तीन युवक रामविलास, केशवराम व चंद्रभान जोकि हादसे के समय वहां मौजूद थे उन्हें किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, नगर क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया, नगर कोतवाल अजय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।वहीं इस संबंध में फैक्ट्री में कार्यरत केमिस्ट जीवन चंदयाल कहना है कि सिलेंडर फटने का कारण हैवी प्रेशर हो सकता है। फिलहाल पूरे मामले पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में धमाके की सूचना पर पुलिस व प्रशासन दोनों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। अभी मामले की जांच जारी है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.