July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13नवम्बर24*29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा सात दिवसीय महादेवा महोत्सव

बाराबंकी13नवम्बर24*29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा सात दिवसीय महादेवा महोत्सव

बाराबंकी13नवम्बर24*29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा सात दिवसीय महादेवा महोत्सव

– महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

बाराबंकी। रमनगर के पौराणिक स्थल लोधेश्वर में महादेवा महोत्सव 29 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। सात दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत के साथ यहां लगने वाले सुप्रसिद्ध अगहनी मेले की भी शुरुआत हो जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर डीएम सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार को जिले के अधिकारियों और मेला कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम में लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2024 29 नवंबर से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिये डीएम ने समिति के सदस्यों व जिले के अधिकारियों के साथ बिंदुवार गहन समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ कार्यक्रम व कलाकारों का चयन समय पर कर लिया जाए। महादेवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी विशेष मौका दिया जाए। इस वर्ष महादेवा महोत्सव को विगत वर्ष से भी अधिक भव्य व दिव्य तरीके से आयोजित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, पेयजलापूर्ति आदि सहित समस्त तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जाए। यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, शांति सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों सहित बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं को सम्बंधित अधिकारी समय पर सुनिश्चित कर लें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, एसडीएम रामनगर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, महादेवा मंदिर के महंत जी सहित मेला कमेटी के सम्मानित सदस्यगण और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.