July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13दिसम्बर24*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

बाराबंकी13दिसम्बर24*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

बाराबंकी13दिसम्बर24*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

बाराबंकी। जिले के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इस घटना से जहां एक तरफ परिजन व ग्रामीण नाराज हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उसका कहना है कि आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी। बता दें कि थाना जैदपुर के ग्राम फतुल्लाहपुर मजरे मचौची निवासी सुरेश चंद्र की 14 वर्षीय बेटी आंचल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा थी। सोमवार रात आंचल को बुखार चढ़ने के बाद शौचालय में गिर जाने की जानकारी हुई थी। इसके बाद विद्यालय की तरफ से उसे दवा दी गई लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद दिन में तीन बजे विद्यालय से उसके पिता सुरेश चंद्र को फोन आया कि उसकी बेटी की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। इस सूचना पर पिता आनंद कानून में विद्यालय पहुंचा। जहां उसकी पुत्री रचित अवस्था में पड़ी हुई थी। विद्यालय की शिक्षकाओं ने उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए कहा। फिर पिता द्वारा आंचल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजन नाराज है उनका कहना है कि जब उनकी पुत्री इतनी गंभीर अवस्था में बीमार थी तो विद्यालय का कोई भी जिम्मेदार उसे अस्पताल लेकर क्यों नहीं गया। शायद वह हॉस्पिटल जल्दी पहुंच जाती तो उसकी जान बच सकती थी।

Taza Khabar