बाराबंकी12जून24*शातिर चोर को गिरफ्तार, 04 बण्डल लोहे का तार, एक अल्टीनेटर व एक मोटर साइकिल बरामद
बाराबंकी। थाना सफदरगंज पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास 04 बण्डल लोहे का तार (वजन 80 किग्रा), एक अल्टीनेटर व एक मोटर साइकिल बरामद की है।जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना सफदरगंज पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। जिसमें थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने पूर्व के मामले में वांछित विजय सिंह उर्फ विज्जू उर्फ विमल सिंह पुत्र स्व. शिवशंकर उर्फ मानबहादुर निवासी ग्राम राजापुर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को कल्याणी नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने अभियुक्त के पास चोरी के 04 बण्डल लोहे के तार (वजन करीब 80 किग्रा), एक अल्टीनेटर व घटना में उपयोग आई लखनऊ नंबर की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस बरामद की है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अपने अन्य साथियों राजकुमार उर्फ ननके तिवारी, धर्मराज उर्फ छोटकन्ने तिवारी पुत्रगण कन्हईलाल तिवारी निवासीगण जदवापुर थाना टिकैतगंज जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर बीते 10 जून को सफदरगंज कोल्ड स्टोर के पास एक मकान में चोरी किया था।इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसके सहयोगी राजकुमार उर्फ ननके तिवारी, धर्मराज उर्फ छोटकन्ने तिवारी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,