October 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी12जून2024*20 लाख की 30 कुंतल थाई मांगुर मछली बरामद

बाराबंकी12जून2024*20 लाख की 30 कुंतल थाई मांगुर मछली बरामद

बाराबंकी12जून2024*20 लाख की 30 कुंतल थाई मांगुर मछली बरामद

बाराबंकी। मत्स्य विभाग व शहर कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक में छिपा कर कोलकाता से पानीपत ले जाई जा रही 30 कुंतल प्रतिबंधित प्रजाति की थाई मांगुर मछली बरामद की है। ट्रक से बरामद मछलियों को मोहम्मदपुर चौकी के पीछे गड्डा में कर दिया गया । मत्स्य विभाग के अनुसार बरामद प्रतिबंधित मछलियों की कीमत 20 लाख रुपये है। बुधवार को नगर कोतवाली बाराबंकी की मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार गाजियाबाद जिले की एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी लेने लगे। जिसमें उन्हें 30 कुंतल प्रतिबंधित प्रजाति की थाई मांगूर मछली बरामद हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे मत्स्य निरीक्षक अच्छेलाल व वंशराज ने मछलियों का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ के तेलीबाग स्थित एनबीएफजीआर प्रयोगशाला भेजा। जहां विशेषज्ञों ने बरामद मछली के थाई मांगुर होने की पुष्टि की है। साथ ही बताया है कि इस मछली के आयात-निर्यात और विक्रय पर रोक है। इन्हें पुलिस व मत्स्य विभाग के जुड़े लोगों के निगरानी में चौकी के पीछे गड्ढा खुदवा कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही मामले में मत्स्य विकास अधिकारी रमेश्चंद्र की तहरीर पर नगर कोतवाली में ट्रक चालक अशोक मेहता पुत्र ज्ञानचंद्र मेहता निवासी नरखेरया व प्रमानंद कुशवाहा पुत्र काशीदास कुशवाहा निवासी जमुआ जनपद गड़वा झारखण्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Taza Khabar